KBC 14: अमिताभ बच्चन से 20 साल पहले एक होटल में मिला था कंटेस्टेंट, फर्स्ट मीटिंग का किस्सा सुन बिग बी ने कह दी ऐसी बात
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' पर कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के साथ 20 साल पुरानी यादों को ताजा किया.
![KBC 14: अमिताभ बच्चन से 20 साल पहले एक होटल में मिला था कंटेस्टेंट, फर्स्ट मीटिंग का किस्सा सुन बिग बी ने कह दी ऐसी बात Kaun Banega Crorepati 14 Contestant remember first meeting with Amitabh Bachchan 20 year ago KBC 14: अमिताभ बच्चन से 20 साल पहले एक होटल में मिला था कंटेस्टेंट, फर्स्ट मीटिंग का किस्सा सुन बिग बी ने कह दी ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/26/385cc1115ae4530de98c0550e4ed8f801661495177115454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Latest Update: सोनी टीवी का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ जब से शुरू हुआ है, चर्चा में है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि, इस शो को फैंस कितना पसंद करते हैं. साथ ही हर कोई यहां आने की तमन्ना रखता है. सालों से फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इसकी होस्टिंग की कमाल संभाल रखी है और बेशक वह जानते हैं कि, गेम के साथ लोगों का मनोरंजन कैसे किया जाता है. जिस तरह वह एक सुपरस्टार होने के बावजूद कंटेस्टेंट्स के साथ जुड़ते हैं, उसी तरह कंटेस्टेंट्स भी बिग बी के सामने अपनी दिल की बात रखने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के हालिया एपिसोड में नैनीताल के रहने वाले होटल मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के डीन प्रशांत शर्मा ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई थी. प्रशांत और बिग बी ने ढेर सारी बातें कीं. इस बीच प्रशांत ने 20 साल पुराने उस पल को याद किया, जब वह अमिताभ बच्चन से पहली बार मिले थे. बिग बी ने भी इस पर रिएक्शन दिया और उस याद को ताजा करने के लिए कहा.
कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन संग 20 साल पुरानी याद की शेयर
प्रशांत ने बिग बी (Big B) से कहा कि, वह कुछ बताना चाहते हैं. इसके बाद प्रशांत बताते हैं कि, वह अमिताभ बच्चन से 20 साल पहले राजस्थान के जयपुर शहर में एक होटल में मिले थे. प्रसांत आगे बताते हैं कि, वह बहुत जल्दी दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे और दरवाजे के दूसरी तरफ बिग बी आ रहे थे और उन्होंने महसूस किया कि, दरवाजे के पीछे कोई है, इसलिए वह सावधान रहने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही प्रशांत ने अमिताभ बच्चन को देखा, उन्होंने कहा, “गुड मॉर्निंग मिस्टर बच्चन.” इसके बाद बिग बी कहते हैं कि, क्या उन्होंने उनसे गुड मॉर्निंग कहा था. अगर नहीं कहा था तो वह अब सबके सामने कहेंगे.
यह भी पढ़ें
KBC 14: कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये के सवाल पर किया क्विट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब
KBC 14: रावण से जुड़ा था ये आसान सवाल, दो लाइफलाइन यूज करने बाद भी जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)