Kaun Banega Crorepati 14: सोनी टीवी का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ चर्चाओं में छाया हुआ है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने के लिए जाने जाते हैं और वो हमेशा की तरह इस बार भी गेम के बीच में कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करते नजर आते हैं. केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में यशस्वी सक्सेना पहुंची थीं, जो अमिताभ बच्चन के सामने रो पड़ी थीं और बिग बी ने उनके आंसू भी पोछे थे. हालांकि, यशस्वी 10 हजार रुपये ही जीत पाईं. यशस्वी के बाद ऋचा पुवार हॉटसीट पर बैठीं.


गुजरात की रहने वाली ऋचा पुवार एक हाउस वाइफ हैं, जो कुछ गोल्स के साथ विनिंग प्राइस जीतने का ख्वाब लिए केबीसी 14 में आई थीं. अमिताभ बच्चन ने उनका विनम्रता के साथ स्वागत किया. ऋचा ने अपनी जनरल नॉलेज से सभी को हैरान कर दिया था. इस बीच ऋचा ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने हेल्थ इश्यूज भी शेयर किए और बताया कि, वह विनिंग प्राइस का इस्तेमाल कहां करेंगी.


कंटेस्टेंट के हेल्थ इश्यूज सुनकर शॉक्ड अमिताभ बच्चन


खेल के बीच में जब अमिताभ बच्चन ने ऋचा से पूछा कि, वह विनिंग प्राइस का क्या करेंगी? तब ऋचा ने अपनी बीमारी का खुलासा किया. कंटेस्टेंट ने बताया कि, उनकी दोनों किडनी करीब 80 प्रतिशत तक फेल हो चुकी है. उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होंगी या फिर उन्हें डायलिसिस के सहारे जिंदा रहना पड़ेगा. ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन शॉक हो जाते हैं. यही नहीं, ऋचा ये भी बताती हैं कि, उनके भाई वह पहले शख्स थे, जिन्होंने बीमारी का पता चलते ही वादा किया था कि, वह अपनी एक किडनी अपनी बहन को देंगे. ऋचा अपने भाई सबके सामने धन्यवाद कहती हैं. साथ ही अमिताभ भी उनकी तारीफ करते हैं. 






बीमारी समेत इन चीजों पर विनिंग प्राइस खर्च करना चाहती हैं ऋचा


कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को बताया कि, वह बीमारी के इलाज के अलावा अपने विनिंग प्राइस को अपने बेटे की पढ़ाई पर खर्च करना चाहती हैं, जो 12वीं क्लास में है. साथ ही वह हमेशा से छोटे शहर में रही हैं, लेकिन वह बड़े शहर में खुद के घर में रहना चाहती हैं. इन विशेज को वह पूरा करना चाहती हैं. बता दें कि, ऋचा पुवार ने 12 लाख 50 हजार के गेम को क्विट कर दिया था और 6 लाख 40 हजार रुपये जीते थे.


यह भी पढ़ें


Shubhangi Atre की पहली सैलरी के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान, अब करोड़ों में है नेटवर्थ


Munawar Faruqui को धमकी देने वाले BJP MLA को किया गया नजरबंद, जानें क्या है पूरा मामला