Kaun banega Crorapati 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) ऑडियन्स को बहुत पसंद आता है. शो में दर्शकों का ज्ञान तो बढ़ता ही है और साथ में बिग बी के बारे में कई बातें भी जानने को मिलती हैं. गुरुवार को हॉटसीट पर रोलओवर कंटेस्टेंट सोनाली सिन्हा हॉटसीट पर बैठी थी. सोनाली का गेम 3 लाख 20 हजार के सवाल से शुरू होना था. जैसे ही बिग बी ने गेम शुरू करने के लिए कहा, सोनाली ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने कहा- नवरात्रि चल रहे हैं तो क्यों ना हम इसकी शुरुआत माता रानी की प्रार्थना के साथ करें. उन्होंने प्रार्थना की और उसके बाद गेम की शुरुआत की.
सोनाली सिन्हा की बात करें तो वह UNICEF के न्यूट्रिशन सेक्शन में सीनियर वुमेंस न्यूट्रिशन कंसल्टेंट हैं. वह औरतों और बच्चों को कुपोषण से बचाने का काम करती हैं. सोनाली ने बताया कि वह मैं पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन पर काम करती हूं. बच्चियों और महिलाओं को कैसे कुपोषण से बचाया जा सकता है उस पर हम लोग काम करते हैं. सोनाली शो से 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर गई.
25 लाख के सवाल का दिया गलत जवाब
सोनाली सिन्हा अच्छा खेल रही थीं. वह 25 लाख के सवाल तक पहुंच गई थीं. मगर वह इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाईं जिसकी वजह से वह 3 लाख 20 हजार ही जीत पाईं. 25 लाख के लिए पूछा गया सवाल ये है-भारत में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से कौन सा सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व दोनों की 'मिश्रित' स्थिति रखता है? इसके चार विकल्प थे A)खंगचेंदजोंगा नेशनल पार्क, B)खजुराहो स्मारकों का समूह, c)भीमबेटका के रॉक शेल्टर्स, D)एलीफेंटा गुफाएं.
इस सवाल को देखने के बाद सोनाली दो ऑप्शन में कंफ्यूज हो गई थीं. अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके पास अभी भई एक लाइफलाइन दोस्त को वीडियो कॉल बची है. सोनाली ने लाइफलाइन इस्तेमाल नहीं कि और कहा कि वह रिस्क लेंगी. उन्होंने ऑप्शन C लॉक करने के लिए कहा. जो कि गलत जवाब था. इस सवाल का सही जवाब ऑपिशन A) खंगचेंदजोंगा नेशनल पार्क था.
सही जवाब ना दे पाने की वजह से वह गेम हार गईं और शो से 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर गईं.
ये भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 10: हिमाचली डांस के बाद किन्नर ने उतारी रुबीना दिलैक की नजर, वायरल हुआ वीडियो