KBC 14 में आई कंटेस्टेंट ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर लगा लिया ऐसा अनुमान, बिग बी ने दिया रिएक्शन
Kaun Banega Crorepati 14 Updates: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन को लेकर एक अनुमान लगाया है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
![KBC 14 में आई कंटेस्टेंट ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर लगा लिया ऐसा अनुमान, बिग बी ने दिया रिएक्शन Kaun Banega Crorepati 14 contestant talk about amitabh bachchan and his wife jaya bachchan KBC 14 में आई कंटेस्टेंट ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर लगा लिया ऐसा अनुमान, बिग बी ने दिया रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/07a83dc5e82b94ed421eba918cb76ea61664854935626454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: टेलीविजन की दुनिया में जब बात होस्टिंग की आती है तो बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने कोई टिक नहीं पाता है. वह हर एज के लोगों के साथ बहुत अच्छा तालमेल बिठाते हैं. वह सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) को होस्ट कर रहे हैं. बिग बी सभी कंटेस्टेंट के साथ बहुत फ्रेंडली बात करते हैं और इसीलिए वे बिग बी के साथ अपनी बातें शेयर करने में जरा भी हिचकिचाते नहीं हैं. हालांकि, हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) को लेकर एक अनुमान लगा लिया.
दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई नेहल नायडू ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई. नेहल ने अपना इंट्रोडक्शन दिया. वह पेशे से एक डिप्टी प्रोग्रामिंग हेड हैं, जो एक रेडियो में काम करती हैं. उन्होंने बिग बी को रेडियो से जुड़ी कुछ बातें बताईं कि, एक टीम रेडियो से जुड़ी चीजों को हैंडल करती हैं. फिर वह बताती हैं कि, कैसे सुबह और रात के समय लोग तेज गाना नहीं सुनते हैं. उन्होंने बताया कि, वह अपने रेडियो चैनल में रात के समय 80 के दशक के गाने चलाती हैं और आधी रात को इंटरनेशनल सॉन्ग चलते हैं.
कंटेस्टेंट के अनुमान पर बिग बी का रिएक्शन
नेहल की इन बातों का जवाब देकर बिग बी कहते हैं, “आपको कहां से साइकोलॉजी आ गई?” कंटेस्टेंट ने कहा, “ये ह्मूमन बिहेवियर है. आप सुबह उठकर लाउड गाने नहीं सुनेंगे. रात में आप अपनी पत्नी जया जी के साथ बैठे हैं तो पुराने गाने ही सुनेंगे.” बिग बी फिर सवाल करते हैं, “आपको कैसे पता है कि, हम पुराने गाने ही सुनते हैं.” इसके जवाब में नेहल कहती हैं कि, उन्हें पता है कि होस्ट को पुराने गाने पसंद है. फिर बिग बी कहते हैं कि, वह कहां से ये जानकारी लेकर आई हैं. इसके बाद वह हंसने लगते हैं.
यह भी पढ़ें
KBC 14: इस आसान सवाल का गलत जवाब देकर गेम से बाहर हुईं रेडियो प्रोग्रामर, हार बैठीं इतने लाख रुपये
Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर चौधरी के साथ अपने रिश्ते पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)