KBC 14: 1 लाख 60 हजार के सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, क्या आपको पता है इसका जवाब
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट वैष्णवी सिंह 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. क्या आप जानते हैं....
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है. जनरल नॉलेज (General Knowledge) पर आधारित इस शो की हॉटसीट पर बैठने के लिए कई लोग तरसते हैं. हर हफ्ते केबीसी 14 (KBC 14) में आने वाले कंटेस्टेंट्स के बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल पूछा जाता है और जो पहले जवाब देता है उसे हॉटसीट पर बैठने का मौका मिलता है. सोमवार यानी 15 अगस्त 2022 को वैष्णवी सिंह ने सबसे पहले जवाब दिया, जिसके बाद उन्हें हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला. वैष्णवीपेशे से एक कंटेंट राइटर हैं.
बीते एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ‘स्वतंत्रता दिवस’ के खास मौके पर शो में दमदार एंट्री की. प्रोफेशनल्स के द्वारा शो पर डांस हुआ. बिग बी ने स्टेज पर आते ही सभी लोगों को ‘स्वतंत्रता दिवस’ की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने शो को आगे बढ़ाया और गेम शुरू हुआ.
1 लाख 60 हजार रुपये का क्या था सवाल?
कंटेस्टेंट वैष्णवी के साथ अमिताभ बच्चन ने 1 हजार से गेम शुरू किया और उन्होंने गेम को जीत लिया. वैष्णवी ने शुरुआत में अच्छा खेला, लेकिन 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल पर वह अटक गईं. जब उनसे पूछा गया, वह कौन सा वर्तमान देश है, जहां एक शहर का नाम बदलकर तीन मूर्ति-हाइफ़ा चौक कर दिया गया है? पहला ऑप्शन था- साउथ सूडान, दूसरा- साउथ अफ्रीका, तीसरा- जॉर्डन, चौथा- इजरायल.
वैष्णवीने दिया ये जवाब
केबीसी 14 की कंटेस्टेंट वैष्णवी के लिए ये सवाल बहुत कठिन था. उन्होंने पहले ही कह दिया था कि, ये सवाल उनके लिए काफी टफ था. हालांकि, उन्होंने बहुत सोचने के बाद आखिरकार इसका जवाब दिया. उन्होंने दूसरा ऑप्शन यानी साउथ अफ्रीका चुना, जबकि सही जवाब चौथा यानी इजरायल था. गलत जवाब देकर वैष्णवी अपना गेम आगे बढ़ा पाने में असफल हुईं और घर सिर्फ 10 हजार रुपये ले जा सकीं.
यह भी पढ़ें
अक्षय कुमार का दिया गिफ्ट पहन इतराई Rupali Ganguly, जानिए मुंहबोले भाई ने रक्षाबंधन पर क्या दिया