Kaun Banega Crorepati 14: सिर्फ 1 रुपये में अमिताभ बच्चन की फिल्में देखता था ये कंटेस्टेंट, सुनकर बिग बी के उड़ गए होश
Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में इस बार मजेदार कंटेस्टेंट आ रहे हैं. इस बार अमिताभ बच्चन के एक बहुत बड़े फैन भी हॉटसीट पर विराजमान हैं.
Kaun Banega Crorepati 14: टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati Season 14) शुरू हो चुका है. इस बार शो में काफी दिलचस्प कंटेस्टेंट पहुंच रहे हैं. हर एपिसोड में कोई न कोई दमदार खिलाड़ी पहुंच ही जाता है. इस बार अमिताभ बच्चन के एक बहुत बड़े फैन भी हॉटसीट पर विराजमान हुए हैं. ये कोई और नहीं शो के कंटेस्टेंट गुरुदेव हैं जो स्कूल हेडमास्टर हैं. केबीसी के मंच पर गुरुदेव ने होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के भी पसीने छुड़ा दिए हैं. शो में उन्होंने बताया कि कैसे 50के दशक में वह बिग बी फिल्में देखने पैसा जमा किया करते थे. केबीसी क्विज के दौरान अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट गुरुदेव से सवाल पूछा, यह सवला था-
1957 में भारत के दशमलव प्रणाली में आने से पहले कितने आने में एक रुपया बनता था?
A. 10
B. 12
C. 14
D. 16
इस सवाल के जवाब में गुरुदेव ने विकल्प डी का चयन किया और इसे लॉक करने के लिए कहा. बिग बी ने बताया कि यह सही उत्तर है. बाद में अमिताभ सवाल का कारण बताते हैं और हमारे जमाने में हमने इस रुपये के साथ ही खेला है और गुरुदेव आगे कहते हैं “नहीं सर आपकी फिल्में देखने के लिए हम एक महीने के लिए पैसे इकट्ठा करते थे और फिर जब फिल्में लगती थीं तो हम जाते थे."
कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट गुरुदेव की इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह जाते हैं. वह फिर उनसे सवाल करते हैं, "आप मेरी फिल्में देखने के लिए कितने रुपये खर्च करते थे?" और गुरुदेव कहते हैं "एक रुपये और 25 पैसे नाश्ते के लिए" यह कहने के बाद गुरुदेव बताते हैं कि, "एक रुपये में हमने आपके जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर, दीवार और और भी बहुत सी फिल्मों को भी देखा है," बिग पूछते हैं "एक रुपये में तुमने सब देखा है मेरी इन फिल्मों में से, और गुरदेव हामी भर देते हैं. बिग ये सुनकर चौंक जाते हैं फिर उन्हें इसके लिए बधाई देते हैं.”
View this post on Instagram
केबीसी में (KBC 14) में आए इस फैन को देख अमिताभ बच्चन का दिल गदगद हो जाता है. वह बड़ी खुशी से खेल को आगे बढ़ाते हैं. हालांकि सिर्फ 1 रुपये में उनकी सारी फिल्में देखने की बात उन्हें पचती नहीं है.