KBC 14: किसी ने 3 लाख तो किसी ने 6 लाख पर छोड़ दिया गेम, जानें किन आसान सवालों के जवाब नहीं दे पाए कंटेस्टेंट्स
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में तीन कंटेस्टेंट आए और तीनों ने गेम को क्विट कर दिया. आइए आपको उन सवालों से रूबरू कराते हैं.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ चर्चाओं में बना हुआ है. देश के कोने-कोने से लोग लंबा सफर तय करके केबीसी के मंच पर आ रहे हैं और भारी धनराशि जीतकर जा रहे हैं. बीते एपिसोड में तीन कंटेस्टेंट्स ने हॉटसीट पर जगह बनाई, लेकिन तीनों ने ही गेम को क्विट कर दिया. उनके सामने कुछ ऐसे सवाल आ गए, जिनके जवाब उनके पास नहीं थे. आइए आपको बताते हैं कि, बीते एपिसोड में ऐसे कौन-कौन से सवाल किए गए, जिसके चलते कंटेस्टेंट्स ने गेम को छोड़ दिया.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में पहले रोल ओवर कंटेस्टेंट विमल शर्मा, जिन्होंने 1 लाख 60 हजार रुपये जीते. दूसरे कंटेस्टेंट रहे अनिमेष हजारे. उन्होंने भी 1 लाख 60 हजार रुपये ही जीते. हालांकि, तीसरे कंटेस्टेंट 3 लाख 20 रुपये जीतकर घर गए.
3 लाख 20 हजार रुपये के लिए पहला सवाल
रोल ओवर कंटेस्टेंट विमल शर्मा ने जब 1 लाख 60 हजार रुपये जीते तो बिग बी ने उनसे 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए सवाल पूछा. सवाल था- हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में अपने योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता, बृज भूषणलाल काबरा किस वाद्य यंत्र के प्रतिपादक थे?
ऑप्शन दिए गए थे, A- गिटार, B- वायलिन, C- क्लैरिनेट, D- पियानो. इसका सही जवाब है- गिटार.
विमल शर्मा के पास एक लाइफलाइन 50-50 बची थी. उन्होंने इस्तेमाल भी किया, लेकिन वह थोड़े कंफ्यूज थे. इसलिए उन्होंने गेम को क्विट कर दिया.
3 लाख 20 हजार रुपये के लिए दूसरा सवाल
अनिमेष हजारे ने भी 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए पूछे गए सवाल पर गेम को क्विट कर दिया था. बिग बी ने उनसे सवाल किया- भारत में किसकी जयंती को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है?
ऑप्शन दिए गए थे, A- वेद व्यास, B- भास्कर, C- धन्वंतरि, D- चरक. इसका सही जवाब है- धन्वंतरि.
6 लाख 40 हजार रुपये के लिए सवाल
तीसरे कंटेस्टेंट हरि कुमार ने 3 लाख 20 हजार रुपये जीत लिए थे. हालांकि, 6 लाख 40 हजार रुपये के सवाल पर वह अटक गए. उन्होंने गेम को क्विट कर दिया था. बिग बी ने सवाल किया था- 1986 में क्रिकेट कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार जीतने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
ऑप्शन दिए गए थे, A- रमाकांत आचरेकर, B- दिनेश लाड, C- वासू परांजपे, D- देश प्रेम आजाद. इसका सही जवाब है- देश प्रेम आजाद.
यह भी पढ़ें- ' हर साल भाड़े पर पति और बॉयफ्रेंड लेती हैं', Rakhi Sawant पर फिर भड़कीं Sherlyn Chopra