Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत का ताला खुल जाता है और वे लखपति या फिर करोड़पति बन जाते हैं. यह एक ऐसा शो है, जो आम आदमी को मोटी रकम जीतने का मौका देता है, बशर्ते आपकी जनरल नॉलेज मजबूत होनी चाहिए. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ ने अभी तक कई कंटेस्टेंट को लाखपति दिए हैं, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट एक छोटी सी चूक करके बड़ी रकम भी गंवा देते हैं. केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां दो कंटेस्टेंट आए और दोनों ने लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद भी गलत जवाब दे दिया.
दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर कानपुर के रहने वाले अनिल माथुर आए, जोकि एक टीचर थे. उनके बाद अहमदाबाद की रहने वाली अनुश्री धतिंगण पहुंचीं. अनुश्री पेशे से बैंकर हैं.
अनिल से पूछा गया एक लाख 60 हजार का सवाल
31 अगस्त 2022 के एपिसोड में कानपुर के अनिल माथुर ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई. उन्होंने सारा गेम अच्छा खेला, लेकिन एक लाख 60 हजार रुपये का गलत जवाब देकर वह आगे नहीं बढ़ पाए. सवाल था, “इनमें से कौन से भारतीय अकादमी पुरस्कार समारोह के समय अपना ऑस्कर लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं थे?” ऑप्शन दिए गए थे, पहला- एआर रहमान, दूसरा- भानू अथैया, तीसरा- सत्यजीत रे, चौथा- रेसुल पुकुट्टी. इसका सही जवाब था सत्यजीत रे.
दो लाइफलाइन बाद भी दिया गलत जवाब
अनिल इसका सही जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने 50-50 लाइफलाइन ली, एआर रहमान और सत्यजीत रे के ऑप्शन आए और अनिल ने एआर रहमान का नाम लिया. वीडियो ए फ्रेंड को कॉल भी किया था, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. वह गेम हार गए और सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर घर गए. वह थोड़ा इमोशनल भी हो गए थे. साथ ही कहा था कि, वह कुछ तो घर लेकर जा रहे हैं, यही उनके लिए काफी है.
अनुश्री भी एक लाख 60 हजार के सवाल का नहीं दे पाईं जवाब
अनिल के बाद हॉटसीट पर गुजरात की अनुश्री हॉटसीट पर बैठीं. उन्होंने भी शुरू में अच्छा गेम खेला था, लेकिन एक लाख 60 हजार के सवाल पर गलती कर दी. उनसे सवाल किया गया था, “इनमें से किस राज्य की तटरेखा है और हिमालय का एक छोटा सा हिस्सा भी इससे होकर गुजरता है?” ऑप्शन थे, पहला- महाराष्ट्र, दूसरा- पश्चिम बंगाल, तीसरा- सिक्किम, चौथा- अरुणाचल प्रदेश. इसका सही जवाब पश्चिम बंगाल था. हालांकि, अनुश्री गलत जवाब देकर हार गईं. 50-50 लाइफलाइन लेने के बाद दो ऑप्शन पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश बचे थे. अनुश्री ने अरुणाचल प्रदेश को चुना, जबकि सही जवाब पश्चिम बंगाल थे. वह भी 10 हजार रुपये लेकर घर गईं. अगले एपिसोड में वेट लिफ्टर कोमल गुप्ता के साथ गेम शुरू होगा.
यह भी पढ़ें