KBC 14: दिल्ली के कंटेस्टेंट ने 75 लाख रुपये के सवाल पर किया क्विट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए 75 लाख रुपये के सवाल पर कंटेस्टेंट ने गेम क्विट कर दिया. क्या आप जानते हैं इसका जवाब.
![KBC 14: दिल्ली के कंटेस्टेंट ने 75 लाख रुपये के सवाल पर किया क्विट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब Kaun Banega Crorepati 14 Delhi Based Contestant Quit Game On 75 Lakh Question KBC 14: दिल्ली के कंटेस्टेंट ने 75 लाख रुपये के सवाल पर किया क्विट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/4b81f5ca53a3b291f3f65f902420ca6f1662609741648454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में हर हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स आते हैं और अपने जनरल नॉलेज के दम पर भारी धनराशि जीतकर घर ले जाते हैं. इस बार के सीजन में कई बदलाव किए गए हैं. विनिंग प्राइज स्लोट में 75 लाख रुपये की धनराशि को भी जोड़ा गया है, जिसका नाम ‘धन अमृत द्वार’ है. अभी तक सिर्फ दो कंटेस्टेंट इस प्राइज मनी को जीत पाए हैं. एक और कंटेस्टेंट इसे जीत सकता था, लेकिन उसने गेम को क्विट करने का फैसला किया.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में दिल्ली के रहने वाले हर्ष पोद्दार हॉटसीट पर बैठे. हर्ष पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने बहुत अच्छा गेम खेला. साथ ही उन्होंने 50 लाख रुपये जीत लिये. हालांकि, हर्ष ने 75 लाख रुपये के सवाल पर क्विट करने का फैसला किया.
75 लाख रुपये के लिए क्या था सवाल?
50 लाख रुपये जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने हर्ष से 75 लाख रुपये के लिए सवाल किया था. सवाल था, “इनमें से किस फूल वाले पौधे का नाम किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं पड़ा है?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- बुगनविलिया, दूसरा- ग्लैडियोलस, तीसरा- कैमेलियो, चौथा- डाहलिया. इसका सही जवाब है- ग्लैडियोलस.
हर्ष पोद्दार ने क्विट किया गेम
हर्ष पोद्दार को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और ना ही उनके पास कोई लाइफलाइन बची थी, जिसके सहारे वह जवाब दे पाते. उनके पास दो रास्ते थे, या वह रिस्क उठाकर जवाब दे या फिर गेम क्विट कर ले. हर्ष 50 लाख रुपये की धनराशि तक पहुंच गए थे. ऐसे में उन्होंने रिस्क उठाकर इतनी मोटी धनराशि गंवाने की बजाय गेम को क्विट करने का फैसला किया. वह 50 लाख रुपये लेकर घर गए. अमिताभ बच्चन ने उनके फैसले की सराहना की.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)