(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaun Banega Crorepati 14: 75 लाख जीतने से चूके पहले कंटेस्टेंट दुलीचंद, जानिए किस सवाल का नहीं दे पाए जवाब
KBC 14 Update: 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के पहले कंटेस्टेंट दुलीचंद अग्रवाल के सामने ऐसा कौन सा सवाल आया था, जिसकी वजह से वह 75 लाख रुपये जीतने से चूक गए. जानिए यहां.
Kaun Banega Crorepati 14: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रहने वाले दुलीचंद अग्रवाल (Dulichand Agarwal) उर्फ डीसी पहले कंटेस्टेंट के रूप में बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे. दुलीचंद ने बहुत समझदारी के साथ पूरा गेम खेला था और 50 लाख रुपये जीते थे. हालांकि, वह कौन सा सवाल था, जिसने उन्हें 75 लाख की ओर बढ़ने में खलल पैदा कर दी थी. आइए आपको बताते हैं.
75 लाख रुपये का सवाल
दुलीचंद ने 50 लाख रुपये जीतने के लिए सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया था. ऐसे में जब उनके सामने 75 लाख रुपये का सवाल आया तो वह इसका जवाब देने में असफल साबित हुए थे. सवाल था- ‘अपने इतिहास में नाटो किस संघर्ष के दौरान पहली बार युद्ध में सम्मिलित हुआ था?’ इसके लिए उनके पास चार ऑप्शन थे. पहला- खाड़ी युद्ध, दूसरा- सोवियत-अफगान युद्ध, तीसरा- साइप्रस युद्ध, चौथा- बोस्निया युद्ध. इस सवाल का सही जवाब ‘बोस्निया युद्ध’ (Bosnian War) था.
दुलीचंद ने क्विट किया शो
दुलीचंद के पास इसका जवाब नहीं था. उन्होंने काफी सोचने के बाद दूसरा ऑप्शन चुना, लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक बार फिर सोचने के लिए कहा, क्योंकि अगर जवाब गलत होता है तो वह 50 लाख से सीधे 3 लाख 20 रुपये मिलेंगे. ऐसे में दुलीचंद ने शो को क्विट करने का फैसला लिया और 50 लाख रुपये जीत लिए. अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई दी और 50 लाख का चेक उनके नाम किया.
अमिताभ बच्चन पर है 10 रुपये का कर्ज
पेशे से प्रोफेशर दुलीचंद ने केबीसी 14 (KBC 14) में बताया कि, बिग बी पर उनका 10 रुपये का कर्ज है. इसकी वजह पूछने पर दुलीचंद ने कहा था कि, मंदी हालत में भी वह 10 रुपये लेकर अमिताभ की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ देखने गए थे, लेकिन उनके पैसे चोरी हो गए थे, ऊपर से उन्हें पुलिस के डंडे भी पड़े थे. तब से कंटेस्टेंट ने ठान लिया था कि, वह बिग बी से 10 रुपये लेंगे और उनके साथ ही इस फिल्म को देखेंगे, वरना कभी नहीं देखेंगे. बाद में अमिताभ बच्चन ने ब्याज के साथ 20 रुपये वापस कर दिए थे.
यह भी पढ़ें
राकेश बापट के फैंस पर भड़कीं Ex वाइफ रिद्धि डोगरा, कहा- भगवान आपका भला करें
भूख प्यास-त्याग कर Bharti Singh ने स्टेज पर किया 9 घंटे परफॉर्म, पैरों में आई सूजन