KBC Season 14 Finale: टीवी के सुपरहिटो क्विज रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) अब खत्म होने वाला है. शो के 100 से ज्यादा एपिसोड पूरे हो चुके हैं. 23 दिसंबर 2022 को आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 को भी हमेशा की तरह मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. केबीसी 14 का फिनाले एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो में सुपरस्टार अक्षय कुमार से लेकर कई दिग्गज सितारे शामिल होने वाले हैं.
कब और कहां देखें KBC 14 फिनाले
केबीसी के फिनाले को लेकर हम आपके लिए सारी डिटेल्स लेकर आए हैं. शो के टेलीकास्ट होने की डेट-टाइम से लेकर चैनल और ओटीटी तक आप केबीसी 14 के फिनाले का मजा ले सकते हैं. केबीसी 14 फिनाले 23 दिसंबर 2022 शुक्रवार को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. ऑनलाइन मोड में दर्शक इसे सोनी लाइव पर भी देख सकते हैं.
फिनाले में शामिल होंगे ये स्टार्स मेहमान
हर बार की तरह इस बार भी केबीसी का फिनाले एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार शो की शोभा बढ़ाएंगे. फिनाले वीक में केबीसी के मंच पर बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक सीज़न 2' के सभी जजेस भी शिरकत करेंगे. केबीसी फिनाले में boAt के संस्थापक अमन गुप्ता, 'लेंसकार्ट डॉट कॉम' के सीईओ पीयूष बंसल, 'शुगर' की सीईओ विनीता सिंह और 'कार देखो' के संस्थापक अमित जैन भी नजर आएंगे.
22 साल से केबीसी होस्ट कर रहे हैं बिग बी
80 वर्षीय अमिताभ बच्चन पिछले 22 सालों से केबीसी से जुड़े हुए हैं. उन्हें इस शो के होस्ट के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. कंस्टेंट्स के साथ बिग बी की हंसी-मजाक और बातचीत दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं. इस बार केबीसी 14 की धनराशि साढ़े 7 करोड़ कर दी गई थी. शो की पहली करोड़पति विनर महाराष्ट्र की कविता चावला बनी थीं. देखते हैं कि फिलाने एपिसोड में कौन सा खिलाड़ी 7 करोड़ धनराशि जीतकर ले जाता है...?
यह भी पढ़ें- Gauhar Khan Pregnancy: कब अपने पहले बेबी को जन्म देंगी गौहर खान, सामने आया एक्ट्रेस का डिलीवरी मंथ