Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी का क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जब से शुरू हुआ है, इस शो में आने का हर एक आदमी सपना देखता है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का 14वां सीजन चल रहा है. शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट आए और गए, लेकिन अभी तक किसी ने करोड़पति का टाइटल नहीं लिया था. हालांकि, अब सीजन को पहली करोड़पति मिल गई हैं. हालांकि, वह 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं.
हम बात कर रहे हैं महाराष्ट के कोल्हापुर की रहने वाली कविता चावला की, जो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) की पहली करोड़पति हैं. वह एक हाउसवाइफ हैं और केबीसी में आने के लिए उन्होंने करीब 21 सालों तक मेहनत की. बीते एपिसोड में उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए थे. हालांकि, 7.5 करोड़ रुपये के सवाल पर उन्होंने गेम को क्विट कर दिया था.
7.5 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया सवाल
कविता चावला के लिए खुशी की खबर थी कि, उन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिया था. बिग बी ने उनसे 17वां यानी 7.5 करोड़ रुपये के लिए सवाल किया, “प्रथम श्रेणी पदार्पण पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय, गुंडप्पा विश्वनाथ ने किस टीम के विरुद्ध यह उपलब्धि प्राप्त की थी?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- सर्विसेस, दूसरा- आंध्र, तीसरा- महाराष्ट्र, चौथा- सौराष्ट्र. इसका सही जवाब था- आंध्र.
कविता चावला ने क्विट किया गेम
कविता चावला 7.5 करोड़ रुपये के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी और काफी सोच-विचार करने के बाद उन्होंने रिस्क ना उठाने का फैसला किया और गेम को क्विट कर दिया. सभी ने उनके फैसले की सराहना की. करोड़पति बनने की जिद की वजह से वह आखिरकार 1 करोड़ रुपये जीत गईं और करोड़पति बनकर अपने घर वापसी की.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16: ये फेमस टीवी एक्टर ‘बिग बॉस 16’ में आएंगे नजर! कई बार ठुकरा चुके हैं ऑफर