Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ ने अभी तक कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमका दी है. 7 अगस्त 2022 को शुरू हुए इस शो में देश के अलग-अलग कोने से कंटेस्टेंट्स आए और कठिन सवालों का जवाब देकर लाखों रुपये जीते. हालांकि, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले केबीसी के 14वें सीजन में अभी तक कोई कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बना है, लेकिन लखपति कई लोग बने. गुजरात के विमल भी केबीसी से लखपति बनकर गए.


गुजरात के रहने वाले विमल ने अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती मजाक करते हुए गेम को आगे बढ़ाया और अच्छे से खेला. उन्होंने 25 लाख रुपये जीत लिए. वह 50 लाख रुपये भी जीत सकते थे, लेकिन वह उस कठिन सवाल का जवाब नहीं दे पाए.


क्या था 50 लाख का सवाल?


गुजरात के विमल ने तो यूं काफी अच्छा गेम खेला और 25 लाख रुपये जीत लिए, लेकिन 50 लाख रुपये के सवाल पर वह अटक गए. उनसे पूछा गया, “इनमें से किस भारत रत्न विजेता का जन्म और मृत्यू दोनों, भारत के बाहर किसी देश में हुई थी?” ऑप्शन थे, पहला- लाल बहादुर शास्त्री, दूसरा- मौलाना अबुल कलाम आजाद, तीसरा- मदर टेरेसा, चौथा- जेआरडी टाटा. इसका सही जवाब चौथा यानी जेआरडी टाटा है.


50 लाख का जवाब नहीं दे पाए विमल


विमल को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने अपने तीनों लाइफलाइन का इस्तेमाल भी पहले ही कर लिया था. ऐसे में उन्होंने समझदारी के साथ गेम को क्विट करने का फैसला किया और 50 लाख रुपये से मोह हटाकर 25 लाख रुपये को चुना. उनके इस फैसले की सभी ने सराहना की. विमल 25 लाख रुपये लेकर अपने घर गए.


विमल पर 9 लाख रुपये का कर्ज


शो के दौरान विमल ने खुलासा किया कि, उन पर 9 लाख रुपये का कर्ज है. वह भावुक हो गए और कहा कि, वह अपनी जीती हुई राशि से अपने परिवार का कर्ज पूरा करेंगे.


यह भी पढ़ें


Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी पहुंचे अबू सलेम को पकड़वाने वाले ऑफिसर, अमिताभ बच्चन भी हो गए शॉक्ड


Bigg Boss 13 फेम Asim Riaz हैं बेरोजगार, बोले- लोगों ने झूठे वादे किए लेकिन काम नहीं दिया