Kaun Banega Crorepati 14 Juniors: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के मंच पर हर एज ग्रुप के लिए आते हैं. तीन महीनों तक केबीसी में 18 साल से ऊपर के लोगों ने इतिहास रचा, अब छोटे बच्चे अपने तेज दिमाग से गेम खेलते दिखाई देंगे. 5 दिसंबर 2022 से केबीसी जूनियर्स (KBC Juniors) शुरू हो गया है और पहले ही दिन एक ऐसा बच्चा मंच पर आया, जिसने बिग बी का दिल जीत लिया.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के हालिया एपिसोड में 11 साल के वेदांत शर्मा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉटसीट पर बैठे. बिग बी ने उन्हें ज्ञान नाथ नाम दिया. वह झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं. वेदांत ने जैसे ही मंच पर कदम रखा, उन्होंने बिग बी के पैर छू लिए. ये देखकर बिग बी ने भी उनके पैर छुए. फिर उन्होंने वेदांत को कुर्सी पर बैठाया.
11 साल की उम्र में मिली इतनी अचीवमेंट्स
वेदांत ने बताया कि, वह बहुत खुश हैं कि, उन्हें केबीसी के मंच पर आने का मौका मिला. 11 साल के वेदांत बहुत होशियार हैं और उनका दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज है. वह कई इंटरनेशनल ओलंपियाड में अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर चुके हैं. उन्होंने ‘इंटरनेशनल जूनियर इंगलिश ओलंपियाड’ में 12वीं रैंक हासिल की थी. ‘इंटरनेशनल जूनियर मैथ ओलंपियाड’ में वह 34वीं रैंक पर पहुंचे थे. उन्हें ‘WIZ नेशनल स्पेल बी’ में 79 रैंक मिल चुकी है. हिंदी एजुकेशन में वह गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
छोटी सी उम्र में है बड़ा लक्ष्य
वेदांत शर्मा भले ही 11 साल के हैं, लेकिन उनकी सोच बहुत बड़ी है. उनके भाई ऑटिज्म (मेंटल डिसऑर्डर) के मरीज हैं. छोटे हुए वह अपने भाई की बहुत देखभाल करते हैं. वेदांत अपने भाई और ऑटिज्म के अन्य मरीजों के लिए कुछ काम करना चाहते हैं. उन्होंने केबीसी के मंच पर कहा कि, अगर उन्हें कोई सुपर पावर मिल जाती तो वह अपने भाई और अन्य ऑटिज्म के मरीजों को ठीक करने की कोशिश करेंगे. फिलहाल, वह अपने भाई की देखभाल कर रहे हैं. बिग बी ने उनकी सराहनी की और कहा कि, आप इस उम्र में इतना सोच रहे हैं.
बता दें कि, वेदांत केबीसी से 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर गए.
यह भी पढ़ें- जब Ali Asgar ने अचानक छोड़ा था कपिल का शो, गुस्से से तिलमिलाए Kapil Sharma उठाना चाहते थे ये कदम