KBC 14: कानपुर के कंटेस्टेंट ने 75 लाख पर गेम छोड़कर कर दी बड़ी गलती, जानते हुए भी नहीं दिया इस सवाल का जवाब
Kaun Banega Crorepati 14: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट 75 लाख रुपये जीतने से चूक गया. जानें क्या था सवाल.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी का क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन काफी खास है. इस बार के सीजन में ना केवल नए रूल्स हैं, बल्कि कंटेस्टेंट को अब एक और मोटी रकम जीतने का मौका मिलेगा. 7 करोड़ से प्राइज मनी को जहां 7.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है, वहीं विनिंग प्राइज स्लोट में धन अमृत द्वार को भी जोड़ा गया है, जिसके जरिए अब कंटेस्टेंट को 50 लाख के बाद 75 लाख रुपये भी जीत सकते हैं. अभी तक चुनिंदा कंटेस्टेंट ही इस पड़ाव पर पहुंच पाए हैं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट ऋषि राजपूत ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई. ऋषि कानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो वेल्डिंग का काम करते हैं. वह हॉटसीट पर बैठते ही काफी इमोशनल हो गए थे. फिर बिग बी ने उन्हें टिश्यू दिया था. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा था कि, वह पहली बार किसी आदमी को टिश्यू दे रहे हैं. फिर गेम शुरू होता है.
75 लाख के सवाल पर अटका कंटेस्टेंट
ऋषि राजपूत ने अपने ज्ञान के दम पर गेम को बहुत अच्छे से खेला. उन्होंने 50 लाख रुपये जीत लिए, लेकिन 75 लाख जीतने से वह चूक गए. उनसे पूछा गया, “भारत में किस पशु प्रजाति के अंतिम ज्ञात जीवित सदस्यों को 1947 में कोरिया के महाराजा द्वारा गोली मार दी गई थी?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- नीलगिरि तहरी, दूसरा- एशियाई चीता, तीसरा- सुमात्रा गैंडा, चौथा- गुलाबी सिर वाला बतख. सही जवाब है- एशियाई चीता.
जानते हुए भी नहीं दे पाया जवाब
कंटेस्टेंट इस सवाल का जवाब जानते थे, लेकिन वह श्योर नहीं थे, ऐसे में वह रिस्क नहीं लेना चाहते थे. उन्होंने समझदारी के साथ गेम को क्विट कर दिया. गेम क्विट करने के बाद बिग बी ने उनसे इस सवाल का जवाब मांगा और दिलचस्प बात ये है कि, उनका जवाब सही था. उन्होंने एशियाई चीता को ही लॉक किया. वह 75 लाख रुपये जीत सकते थे. हालांकि, रिस्क न लेने के फैसले पर बिग बी ने उनकी सराहना भी की. गेम समाप्त हुआ और वह 50 लाख रुपये लेकर अपने घर गए.
यह भी पढ़ें