Kaun Banega Crorepati 14 Promo: सोनी टीवी का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में एंटरटेनिंग का तड़का सिर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही नहीं लगाते हैं, बल्कि कुछ कंटेस्टेंट्स भी माहौल को मजेदार बना देते हैं और बिग बी को भी हैरान कर देते हैं. बीते एपिसोड में नैनीताल के रहने वाले प्रशांत शर्मा हॉटसीट पर बैठते हैं, जो होटल मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के टीचर रह चुके हैं और अब डीन हैं. प्रशांत बहुत मजेदार व्यक्ति हैं, जिनके साथ अमिताभ बच्चन खूब हंसी-मजाक करते हुए नजर आए. अमिताभ बच्चन ने प्रशांत के साथ अपनी जिंदगी के कुछ मजेदार किस्सों को भी शेयर किया था.
कंटेस्टेंट ने फिल्मी अंदाज में दिया 50 लाख के सवाल का जवाब
प्रशांत शर्मा अभी तक 25 लाख रुपये जीत चुके हैं. 25 अगस्त 2022 के एपिसोड में वह 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब देते नजर आएंगे. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब बिग बी प्रशांत से 50 लाख रुपये का सवाल पूछते हैं तो कंटेस्टेंट अटक जाते हैं. वह फिल्मी अंदाज में कहते हैं, “मैं बिल्कुल श्योर नहीं हूं. गाय हमारी माता है और ये सवाल हमें नहीं आता है.”
प्रशांत के जवाब अमिताभ बच्चन का रिएक्शन
प्रशांत शर्मा का मजाकिया अंदाज में जवाब देना अमिताभ बच्चन को जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर देता है. प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “क्या फिल्मी अंदाज को बनाए रखकर प्रशांत जी अगले सवाल का सही जवाब दे पाएंगे.” खैर, अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि प्रशांत 50 लाख रुपये जीत पाते हैं या नहीं.
स्कूल की दीवार पर चढ़कर लड़कियों को देखते थे अमिताभ बच्चन
बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने प्रशांत शर्मा से शेयर किया था कि, उन्होंने भी अपनी स्कूलिंग नैनीताल से की है. अपनी शरारतों का राज खोलते हुए अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि, वह अपनी स्कूल की दीवार को फांदकर लड़कियों को निहारते थे, क्योंकि उनके बगल में ही लड़कियों का स्कूल हुआ करता था.
यह भी पढ़ें