(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन ने सुनील छेत्री से की ऐसी डिमांड, फुटबॉलर बोले- आप तो जिंदा हैं...
Kaun Banega Crorepati 14 Promo: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर मैरी कॉम और सुनील छेत्री दिखाई दिए.
Kaun Banega Crorepati 14 New Promo: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) जल्द ही सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है. जैसा कि आप जानते हैं कि, इस साल 15 अगस्त को हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे, इस खास पर्व को केबीसी (KBC) भी सेलिब्रेट करेगा. 7 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला ये सीजन एक हफ्ते तक आजादी का महापर्व देश की नामचीन हस्तियों के साथ मनाने वाला है. शो में वह हस्तियां नजर आएंगी, जिन्होंने देश के हित के लिए काम किया है और नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है.
अमिताभ बच्चन के इस शो में आमिर खान (Aamir Khan), कारगिल युद्ध के दिग्गज मेजर डी.पी सिंह, वीरता पदक जीतने वाली कर्नल मिताली मधुमिता, पद्म विभूषण से सम्मानित बॉक्सर एमसी मैरी कॉम और पद्म श्री से सम्मानित फुटबॉलर सुनील छेत्री भी नजर आएंगे. शो के पहले एपिसोड में जहां आमिर खान नजर आएंगे, वहीं लेटेस्ट प्रोमो में दो दिग्गजों की जोड़ी दिखाई दी है.
सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम हैंडल से शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) और मैरी कॉम (Mary Kom) दिखाई दे रही हैं. अमिताभ बच्चन सुनील छेत्री से पूछते हैं कि, क्या उन्हें कभी खेल में रेड कार्ड मिला है. इस पर सुनील जवाब देते हैं कि, उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया. वह आगे बताते हैं कि, अपने खेल में खिलाड़ी येलो कार्ड मिलने से भी डरते हैं. वह कहते हैं कि, येलो कार्ड मिलते ही खिलाड़ी अभिनेता बन जाते हैं. एमसी मैरी कॉम सुनील को उनके जवाब के लिए चिढ़ाती हैं और कहती हैं, "मैदान पर इतना ड्रामा है."
View this post on Instagram
अमिताभ बाद में सुनील से दर्शकों को जहां अपना फुटबॉल कौशल दिखाने के लिए कहते हैं, वहीं बदले में सुनील अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म का एक डायलॉग सुनाने के लिए कहते हैं. सुनील डायलॉग बोलते हैं, “मर गया”, पर आप तो अभी ज़िंदा हो…” फिर अमिताभ अपने डायलॉग को पूरा करते हुए कहते हैं , “ये जीना भी कोई जीना है लल्लू.” ये सुनकर सभी हंसने लग जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
Maniesh Paul के पास कभी नहीं होते थे किराए के पैसे, इस तरह तय किया छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर