Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी में पहुंचे इस कंटेस्टेंट ने कंप्यूटर जी को किया परेशान, बिग बी के भी छूटे पसीने
Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में इस बार मजेदार कंटेस्टेंट आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन भी कई बार हॉट सीट पर बैठे खिलाड़ियों से परेशान हो जाते हैं.
Kaun Banega Crorepati 14: टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati Season 14) शुरू हो चुका है. इस बार शो में काफी दिलचस्प कंटेस्टेंट पहुंच रहे हैं. हर एपिसोड में कोई न कोई दमदार खिलाड़ी पहुंच ही जाता है. इस बार अमिताभ बच्चन भी खिलाड़ियों के साथ खूब दिलचस्पी से शो होस्ट करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें हॉट सीट पर ऐसा कंटेस्टेंट पहुंचा जिसने होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के भी पसीने छुड़ा दिए हैं. इस खिलाड़ी की हरकतें देख बिग बी भी हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर जारी इस प्रोमो में अमित जी खिलाड़ी को कम्यूटर जी से बात करना सिखा रहे हैं.
केबीसी इस प्रोमो में (KBC 14 Latest Promo) कंटेस्टेंट खेल के नियम समझ नहीं पा रहे है. एक बुजुर्ग इंसान हॉट सीट पर विराजमान हैं वह बिग बी से खेल के नियम समझ रहे हैं. मेगास्टार उन्हें समझाते हैं कि आपको अपने जवाब को चुनने के बाद कम्यूटर जी से इसे लॉक करने को कहना होगा. लेकिन कंटेस्टेंट कन्फयूज होकर पूरी बात नहीं कह पाते और बिग बी इस बात से परेशान हो जाते हैं. मेगास्टार के इशारा करने पर कंटेस्टेंट कम्यूटर जी से जवाब लॉक करने को कहते हैं. इसके बाद दर्शक हंसने लगते हैं. और खेल आगे बढ़ पाता है. ये प्रोमो काफी मजेदार है.
View this post on Instagram
इसके बाद अमिताभ बच्चन खिलाड़ी के लिए जोरदार तालियां बजाते हैं और बोलते हैं,वेलडन सर. सोशल मीडिया पर इस केबीसी कंटेस्टेंट से फैंस भी तंग आ गए. कमेन्ट में फैंस कह रहे हैं कि, अमिताभ बच्चन को शो के दौरान कैसे-कैसे लोगों का सामना करना पड़ता है. कई बार लोगों को नियम समझाना कितना मुश्किल होता होगा. वहीं ज्यादातर लोगों ने बिग बी धर्य की जमकर तारीफ की.
बता दें कि, कौन बनेगा करोड़पति शो से अमिताभ बच्चन करीब 22 सालों से जुड़े हुए हैं. वह अपना 13वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. दर्शक इस शो में होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन को ही पसंद करते हैं. हाल में खबर आई थी कि, मेगास्टार को कोरोना हो गया था जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं.