KBC 14: प्रतिदिन 200 रुपये कमाते हैं ये पान वाला, 12 लाख 50 हजार रुपये की प्राइज मनी इस चीज में करेंगे इनवेस्ट
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लेटेस्ट एपिसोड में पान वाले ने 12 लाख 50 हजार रुपये की प्राइज मनी जीती और बताया कि, वह इन पैसों को किस चीज में खर्च करेंगे.
Kaun Banega Crorepati 14: चाहे ऑटो रिक्शा चालक हो, मोची हो, मजदूर हो, हाउस वाइफ या फिर कोई हाई रेटिंग वाला ऑफिसर हो, क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हर कोई आ सकता है और जनरल नॉलेज के दम पर मोटी रकम जीत सकता है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) प्रसारित हो रहा है. हाल ही में, शो में एक पान वाले ने हॉटसीट पर कब्जा किया.
केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने वाले कंटेस्टेंट द्वारकाजीत मंडले बने, जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वह एक पान शॉप के मालिक हैं और रोजाना 200 रुपये की कमाई करते हैं. केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने अपने हाथ से पान लगाया था और कंटेस्टेंट को खिलाया था. वह भले ही पान की शॉप चलाते हैं, लेकिन उनकी जरनल नॉलेज काफी अच्छी है. कंटेस्टेंट ने शो से 12 लाख 50 हजार रुपये जीते.
12 लाख 50 हजार रुपये का सवाल
बिग बी ने द्वारकाजीत से 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए सवाल किया था- हैदराबाद में स्थित एक सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (NPA) का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
ऑप्शन दिए गए थे, A- सरदार वल्लभभाई पटेल, B- वी. के. कृष्णा मेनन, C- नेताजी सुभाष चंद्र बोस, D- जवाहरलाल नेहरू. इसका सही जवाब है- सरदार वल्लभभाई पटेल. कंटेस्टेंट ने एकदम सही जवाब दिया और वह प्राइज मनी जीत गए.
25 लाख पर छोड़ा गेम
द्वारकजीत के पास मौका 25 लाख रुपये जीतने का भी था, लेकिन यहां उन्होंने गेम को क्विट कर दिया. बिग बी ने उनसे सवाल किया था, “कौन सा देश दुनिया में सबसे अधिक जीवित भाषाओं का घर है, जिनमें से आठ सौ से अधिक हैं?”
ऑप्शन दिए गए थे, A- भारत, B- पापुआ न्यू गिनी, C- इंडोनेशिया, D- सिएरा लियोन. इसका सही जवाब है- पापुआ न्यू गिनी. कंटेस्टेंट के पास एक लाइफलाइन थी. उन्होंने वीडियो ए फ्रेंड लाइफलाइन इस्तेमाल की, लेकिन कोई मदद हाथ नहीं लगी. उन्होंने गेम को क्विट कर दिया.
शो में द्वारकाजीत ने बताया कि, वह जीती हुई राशि से अपनी और अपनी पत्नी की पढ़ाई पूरी करेंगे. फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, लेकिन अब वह ऐसा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड Asha Negi से ब्रेकअप के तीन साल बाद भी क्यों अभी तक सिंगल हैं Rithvik Dhanjani? एक्टर ने बताई ये वजह