Kaun Banega Crorepati 14: टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati Season 14) शुरू हो चुका है. इस बार शो में काफी दिलचस्प कंटेस्टेंट पहुंच रहे हैं. पहले एपिसोड में दो दमदार खिलाड़ी आए थे. फिर युवा कंटेस्टेंट आयुष गर्ग ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें हॉट सीट पर एक बहादुर अफसर को दिखाया जा रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इस खिलाड़ी को देख हैरान हो गए. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस प्रोमो की काफी चर्चा हो रही है.
केबीसी के अगले एपिसोड (KBC 14 Latest Promo) में नागालैंड के डीजीपी रुपिन शर्मा (Rupin Sharma) कंटेस्टेंट होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 2000 में वॉन्टेंड अपराधी अबू सलेम (Abu Salem) को अरेस्ट करवाया था. वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें बिग बी और दर्शक उनका स्वागत करते हैं. इसके बाद रुपिन बताते हैं कि उन्होंने अबू सलेम को पकड़वाया था.
प्रोमो में रुपिन बोलते हैं, मैं नागालैंड में डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन के रूप में काम करता हूं. आज के जमाने में जेल का कॉन्सेप्ट एकदम बदल गया है. वे सुधारगृह ज्यादाबन गए हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, आपने एक बहुत ही खौफनाक वॉन्टेड टेररिस्ट को पकड़ा था. इस पर रुपिन बोलते हैं, अबू सलेम. बॉम्बे ब्लास्ट हुए जिसमें इसी अपराधी का हाथ था.
इसके बाद अमिताभ बच्चन रुपिन के लिए तालियां बजाते हैं और बोलते हैं, बहुत मुश्किल काम होता है, लोगों के दिल को जीतना, वेलडन सर. सोशल मीडिया पर इस अफसर को केबीसी में कंटेस्टेंट के तौर पर देखकर फैंस काफी खुश हैं. ज्यादातर लोग अफसर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उनके काम और नॉलेज को सराहा जा रहा है.
बता दें कि, 2005 में पुर्तगाल से अबू सलेम के सरेंडर करवाने में रुपिन शर्मा का बड़ा हाथ था. रुपिन सीबीआई टीम के लीडर थे. वह उस वक्त असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट पर थे. उन्होंने 2002 में एक मेल के जरिये अबू सलेम की लोकेशन पुर्तगाल ट्रेस की थी. केबीसी में इस अफसर को देखकर दर्शक उनकी हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.