KBC 14: कोल्हापुर की ये हाउसवाइफ बनीं पहली करोड़पति, क्या जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये?
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन में कोई कंटेस्टेंट पहली बार करोड़पति बना है.
![KBC 14: कोल्हापुर की ये हाउसवाइफ बनीं पहली करोड़पति, क्या जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये? Kaun Banega Crorepati 14 promo Amitabh Bachchan announce first crorepati contestant of this season KBC 14: कोल्हापुर की ये हाउसवाइफ बनीं पहली करोड़पति, क्या जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/0714447822b58dae2ff42b72c61b691f1663396487778454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Promo: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में देशभर से लोग करोड़पति बनने का ख्वाब लिए आते हैं. इस शो में आने के बाद कई कंटेस्टेंट की किस्मत चमकी और वे करोड़पति बने, कुछ कंटेस्टेंट लखपति बनकर लौटे. वर्तमान समय में केबीसी का 14वां सीजन चल रहा है और कई कंटेस्टेंट इस शो से मोटी रकम जीत चुके हैं. हालांकि, अभी तक कोई भी करोड़पति नहीं बना था, लेकिन अब करोड़पति बनने का खाता खुल गया है.
केबीसी 14 की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में इस सीजन की पहली ऐसी कंटेस्टेंट नजर आएंगी, जो करोड़पति बनेंगी. शो का प्रोमो सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट को पहली करोड़पति बनने पर एक्साइटेड होते देखा जा सकता है. कंटेस्टेंट का नाम कविता चावला है, जो महाराष्ट्र में कोल्हापुर की रहने वाली हैं. वह एक हाउस वाइफ हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही अमिताभ बच्चन अनाउंस करते हैं कि, वह 1 करोड़ रुपये जीत चुकी हैं, उनका खुशी का ठिकाना नहीं होता है. ऑडियंस भी उनके लिए तालियां बजाती है और बिग बी भी खड़े होकर ताली बजाकर उन्हें चियर करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, देखने होगा कि, कविता 7.5 करोड़ रुपये जीत पाती हैं या नहीं.
View this post on Instagram
केबीसी 14 की प्राइज मनी
अमिताभ बच्चन के क्विज शो में इस बार काफी बदलाव किए गए हैं. भारत की आजादी को 75 साल पूरे होने पर शो में प्राइज मनी में थोड़े बदलाव हुए हैं. जहां सवाल में एक नंबर बढ़ा है और अब कंटेस्टेंट से कुल 17 सवाल किए जाते हैं. वहीं स्लोट में धन अमृत द्वार यानी 75 लाख की प्राइज मनी जोड़ी गई है. साथ ही 7 करोड़ की प्राइज मनी को 7.5 करोड़ रुपये कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें
इस एक्टर की तरह अपने बेटे लक्ष्य को बनाना चाहती हैं Bharti Singh, बोलीं- 10 प्रतिशत भी बना तो मैं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)