Kaun Banega Crorepati 14 Promo: टीवी का पॉपुलर क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) जब भी प्रसारित होता है, सुर्खियों में रहता है. कभी होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) केबीसी के मंच पर मनोरंजन करते हैं तो कभी-कभी कुछ कंटेस्टेंट्स यादगार पल बना देते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का अगला एपिसोड भी यादगार होने वाला है, क्योंकि अब बिग बी की पोल खुलने वाली है. एक कंटेस्टेंट ने शो में बिग बी से कुछ मजेदार सवाल किए और सही जवाब देने पर उन्हें गिफ्ट भी दिया.
केबीसी 14 (KBC 14) के आने वाले एपिसोड में हॉटसीट पर डेंटिस्ट तन्वी खन्ना बैठेंगी. तन्वी अमिताभ बच्चन के बर्थडे के मौके पर एक गिफ्ट लेकर आईं. हालांकि, ये गिफ्ट बिग बी को कमाना पड़ेगा. बिग बी को गिफ्ट लेने के लिए उन्हें कंटेस्टेंट के द्वारा पूछे गए कुछ मजेदार सवालों के जवाब देने होंगे. सोनी चैनल ने इस मजेदार एपिसोड का प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बिग बी को कमाना पड़ा गिफ्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि, अमिताभ बच्चन डेंटिस्ट तन्वी का स्टेज पर स्वागत करते हैं. तन्वी बताती हैं कि, बीते दिन बिग बी का बर्थडे था तो वह उनके लिए एक गिफ्ट लेकर आई हैं, लेकिन उन्हें ये गिफ्ट कमाना होगा. इसके बाद तन्वी बहुत ही मजेदार अंदाज में अपने गेम को शुरू करती हैं. जिस तरह वह गेम को शुरू करने से पहले होस्टिंग करती हैं, उसे देख बिग बी बोल पड़ते हैं, “मैडम हमारी नौकरी खतरे में है.” इसके बाद तन्वी अमिताभ बच्चन के साथ ‘Never Have I Ever’ गेम शुरू करती हैं.
केबीसी के मंच पर खुले बिग बी के राज
तन्वी खन्ना बिग बी से पहला सवाल पूछती हैं, “मैंने कभी भी एक झूठे दोस्त का साथ नहीं दिया.” बिग बी जवाब देते हैं कि, हां उन्होंने साथ दिया है. जब कंटेस्टेंट उनसे पूछती हैं कि, उन्होंने कौन से झूठ में साथ दिया. तब बिग बी कहते हैं, “हम आपको थोड़ी बताएंगे.” इसके बाद कंटेस्टेंट अगला सवाल पूछती हैं, “काम से बचने के लिए मैंने कोई झूठा बहाना नहीं बनाया है.” हालांकि, बिग बी ने खुलासा किया है कि, उन्होंने कई बार काम से बचने के लिए बहाने बनाए हैं. बिग बी कहते हैं, “एक बहाना हो तो बताऊं.” आखिरी सवाल बहुत मजेदार है. कंटेस्टेंट ने पूछा, “मैंने कभी भी किसी और का गिफ्ट किसी और को नहीं दिया.” बिग बी कहते हैं, “जैसे ही आप हमें ये गिफ्ट देंगी, हम किसी और को दे देंगे.”
यह भी पढ़ें