Kaun Banega Crorepati 14: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) सोनी टीवी पर सबसे लंबे समय से प्रसारित होने वाले शोज में से एक है. ये कहना गलत नहीं होगा कि, ये क्विज़ शो दर्शकों का सिर्फ मनोरंजन नहीं करता है, बल्कि उनका ज्ञान भी बढ़ाता है. यही वजह है कि, इस शो को काफी पसंद किया जाता है. शो के 13 सीजन टॉप लिस्ट में शामिल हैं और अब इसका 14वां सीजन प्रसारित होने के लिए एकदम तैयार है.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन का नया प्रोमो सोनी ने अपने इंस्टा हैंडल पर रिलीज किया है. इस बार का प्रोमो काफी दिलचस्प है, क्योंकि इसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दर्शकों को एक बहुत जरूरी सीख देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट ज्ञानचंद से जब अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि, “इनमें से किस देश ने कोरोना काल में लोगों को घर के अंदर रखने के लिए सड़कों पर 500 शेर छोड़ दिए थे?” इसके लिए अमिताभ चार ऑप्शन भी देते हैं, जिनमें A. भारत, B. चीन, C. रूस, D. इनमें से कोई नहीं.
फेक न्यूज पर अमिताभ बच्चन का सॉलिड रिएक्शन
सवाल को सुनते ही कंटेस्टेंट जवाब में ‘रूस’ का नाम लेते हैं. इस जवाब पर अमिताभ बच्चन तुरंत बोलते हैं कि, “भाईसाब कहां से लाते हैं आप इतना ज्ञान?” तो कंटेस्टेंट जवाब में कहते हैं कि, वह सोशल मीडिया से इतना ज्ञान लाते हैं. हमें ऐसे ज्ञान आते हैं और हम तुरंत फॉरवर्ड कर देते हैं. ज्ञान बांटने से ही तो बढ़ता है सर. इस पर अमिताभ उन्हें गलत ठहराते हैं और कहते हैं कि, जवाब ‘इनमें से कोई नहीं’ है. इस पर कंटेस्टेंट बोलते हैं कि, ये वायरल हो रहा था. तब अमिताभ सलाह देते हुए कहते हैं कि, अगर उन्होंने फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट चेक कर लिया होता, तो ऐसा न होता. आखिर में दो टूक में अमिताभ कहते हैं ‘ज्ञान जहां से मिले उसे बटोर लीजिए, लेकिन पहले टटोल लीजिए.’
यह भी पढ़ें
Malaika को छोड़ इस एक्ट्रेस के बालों का ख्याल रख रहे हैं अर्जुन कपूर, लोग बोले 'ये कितना क्यूट है'