KBC 14: कंटेस्टेंट का जोर देखना अमिताभ बच्चन को पड़ा भारी, दर्द से चिल्लाए बिग बी बोले- अरे बाप रे...
KBC 14 Latest Promo: क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन को एक कंटेस्टेंट की ताकत का अंदाजा लगाना महंगा पड़ गया. आइए जानते हैं कैसे.
Kaun Banega Crorepati 14 Promo: सोनी टीवी के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में देश के कोने-कोने से लोग पार्टिसिपेट करते हैं. चाय वाले से लेकर डॉक्टर, पुलिस, अधिकारी समेत कई लोग इस शो में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आते हैं और अपने जनरल नॉलेज के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये जीतते हैं. तीसरा सीजन छोड़कर हर सीजन को महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हैं और वह अच्छे से जानते हैं कि, हर एज ग्रुप के लोगों से बातचीत को मजेदार कैसे बनाया जाता है. यूं तो बिग बी मस्ती करते हैं, लेकिन इस बार उनकी मस्ती उन्हीं पर भारी हो गई.
दरअसल, हुआ यूं कि, ‘केबीसी 14’ (KBC 14) के अपकमिंग एपिसोड में वेट लिफ्टर कोमल गुप्ता अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठी हुई नजर आएंगी. सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शुरू किया है. वीडियो की शुरुआत में कोमल गुप्ता के बारे में दिखाया जाता है, जिसमें उनके माता-पिता बताते हैं कि, कैसे वेट लिफ्टिंग करते हुए कोमल बहुत मजबूत हो गई हैं और घर के सामान वगैरह भी तोड़ देती हैं.
कंटेस्टेंट की ताकत देखना अमिताभ बच्चन को पड़ा भारी
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में अमिताभ बच्चन वेट लिफ्टर कोमल गुप्ता का स्वागत करते हैं. कोमल के बारे में उनके माता-पिता से उनके किस्से जानकर बिग बी काफी क्यूरियस हो जाते हैं और फिर वह उनका टेस्ट लेने लगते हैं, जो उन पर ही भारी पड़ जाता है. अमिताभ कहते हैं, “हमको बताइए हमारा हाथ दबाकर कितना जोर है आप में.” हाथ पकड़ते ही कंटेस्टेंट उनका हाथ मरोड़ देती हैं. इसके बाद बिग बी दर्द से चिल्ला उठते हैं और कहते हैं, “अरे बाप रे.”
View this post on Instagram
शो की शूटिंग है बंद
अमिताभ बच्चन हाल ही में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसकी वजह से केबीसी 14 की शूटिंग रोक दी गई है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इसको लेकर निराशा जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16 के लिए इतने करोड़ रुपये फीस लेंगे Salman Khan, जानकर लगेगा बड़ा झटका