KBC 14: बिग बी के इन सवालों पर किसी कंटेस्टेंट ने किया क्विट तो कोई गलत जवाब देकर हार बैठा गेम, जानें क्या थे सवाल
Kaun Banega Crorepati 14 के प्ले अलॉन्ग एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सवालों पर एक कंटेस्टेंट ने क्विट कर दिया तो वहीं एक ने गलत जवाब दे दिया. आइए आपको बताते हैं क्या थे सवाल.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सवालों के जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं है. कई लोग इस शो में आने के लिए तरसते हैं. कुछ आते हैं और लाखों जीतकर घर ले जाते हैं और कुछ कठिन सवालों को देखकर गेम को बीच से क्विट कर देते हैं. कई ऐसे भी हैं, जो रिस्क उठाकर गलत जवाब देते हैं और जीती राशि से भी हाथ धो बैठते हैं. केबीसी 14 (KBC 14) के बीते एपिसोड में दो कंटेस्टेंट आए. एक ने गेम को क्विट कर दिया और एक हार गया.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) का बीता एपिसोड प्ले अलॉन्ग था. फाटेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीत कर नवीन कुमार पहले और उमेशभाई शाह दूसरे कंटेस्टेंट बने. नवीन कुमार ने बहुत अच्छा गेम खेला था, लेकिन गलत देकर वह गेम नहीं खेल पाए. वहीं दूसरे कंटेस्टेंट ने गेम को क्विट कर दिया था. आइए आपको बताते हैं कि, आखिर वो कौन-से सवाल थे, जिसने उन्हें गेम से बाहर कर दिया.
नवीन ने दिया गलत जवाब
प्ले अलॉन्ग शुक्रवार के पहले कंटेस्टेंट नवीन कुमार ने गेम को बहुत ही अच्छे तरीके से खेला. उन्होंने 3 लाख 20 रुपये जीते लिए थे. उनसे 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सवाल किया, “किस अमेरिकी राष्ट्रापति की पहली पत्नी इवाना जो एक मॉडल थीं, जिनका हाल ही में निधन हो गया?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- जो बाइडेन, दूसरा- जॉर्ज डब्लू बुश, तीसरा- डोनाल्ड ट्रंप, चौथा- बराक ओबामा. सही जवाब था- डोनाल्ड ट्रंप.
कंटेस्टेंट को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उन्होंने ऑडियंस पोल का सहारा लिया, लेकिन इसके बावजूद वह गलत जवाब दे बैठे. उन्होंने जॉर्ज बुश का नाम लिया, जोकि गलत था. नवीन गेम हार गए और 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर घर घए.
उमेशभाई शाह ने छोड़ा गेम
नवीन के बाद हॉटसीट पर उमेशभाई शाह पहुंचे. उमेशभाई ने भी अच्छा गेम खेला. हालांकि, 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर वह अटक गए थे. बिग बी (Big B) ने उनसे सवाल किया था, “यदि आर्कटिक में औरोरा बॉरियालिस या नॉर्दन लाइट्स पाए जाते हैं तो दक्षिणी गोलार्ध में क्या उसका समतुल्य है?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- औरोरा मेडागास्करी, दूसरा- औरोरा ब्रासिलिया, तीसरा- औरोरा ऑस्ट्रेलिस, चौथा- औरोरा क्रक्स. इसका सही जवाब था- औरोरा ऑस्ट्रेलिस.
उमेशभाई को सवाल का जवाब नहीं पता था. उनके पास 50-50 लाइफलाइन थी. इसके बावजूद वह सही जवाब का अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे. उन्होंने कोई रिस्क उठाने की बजाय गेम को क्विट कर दिया. वह 6 लाख 40 हजार रुपये के साथ घर लौटे.
यह भी पढ़ें
Kapil Sharma के ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे है इस खास शख्स का हाथ, Archana Puran Singh ने किया खुलासा
'उनके कपड़े पहुंचाने में लेट हो गया'... रणवीर सिंह के फोटोशूट का किकू शारदा ने उड़ाया मजाक