KBC 14: शाश्वत गोयल नहीं बन पाए दूसरे करोड़पति, इस सवाल का गलत जवाब देकर गंवाए 7.5 करोड़ रुपये
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल 7.5 करोड़ रुपये नहीं जीत पाए. वह एक सवाल का गलत जवाब दे बैठे.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं और बड़ा अमाउंट जीतकर घर ले जा रहे हैं. अभी तक कई कंटेस्टेंट्स हैं, जो अपने ज्ञान के बल पर लाखों की धनराशि जीत चुके हैं. सीजन में अभी तक एक ही कंटेस्टेंट करोड़पति बनीं. हाल ही में, एक ऐसे कंटेस्टेंट आए, जिन्हें दूसरा करोड़पति कहा जा रहा था, लेकिन एक गलत जवाब वह करोड़पति बनने से चूक गए.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल रहे, जिन्होंने सोमवार के एपिसोड में गेम को खेला था. वह शो में अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए आए थे. उन्होंने पूरा गेम बहुत अच्छे से खेला और अपने तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल बहुत संभाल कर किया. उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल 75 लाख रुपये के सवाल पर किया था. वह एक करोड़ रुपये भी जीत गए थे और 7.5 करोड़ रुपये के लिए खेलने वाले पहले कंटेस्टेंट बने. हालांकि, वह करोड़पति बनने से चूक गए.
क्या था 7.5 करोड़ रुपये के लिए सवाल?
1 करोड़ रुपये जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने शाश्वत गोयल से 7.5 करोड़ रुपये के लिए सवाल किया था. उनसे सवाल किया गया- किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को प्राइमस इन इन्डिस आदर्श वाक्य दिया गया था क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?
ऑप्शन दिए गए थे, A- 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ फुट, B- प्रथम कोल्डस्ट्रीम गार्ड, C- 5वीं लाइट इन्फैंट्री, D- 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट. इसका सही जवाब है- 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट.
गलत जवाब देकर नहीं बन पाए करोड़पति
शाश्वत गोयल ने इस सवाल का जवाब ऑप्शन ए यानी 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ फुट बताया, जो कि गलत था. जबकि सही जवाब डी यानी 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट था. गलत जवाब देने के चलते शाश्वत गोयल 7.5 करोड़ रुपये तो नहीं जीत पाए, साथ ही वह जीते 1 करोड़ भी गंवा बैठे. उनके हाथ सिर्फ 75 लाख रुपये लगे. अगर वह 7.5 करोड़ जीत जाते तो वह सीजन के पहले करोड़पति होते तो इस प्राइज मनी को जीता है. बहरहाल, 75 लाख रुपये की राशि के साथ घर गए.
यह भी पढ़ें