केबीसी में अमिताभ बच्चन पर फिदा हुई लड़की ने जताई अजीब ख्वाहिश, कहा- बिल्कुल आपके जैसा लड़का..
Kaun Banega Crorepati 14: सुपरहिट क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर बैठी लड़की की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन शर्म से लाल हो गए.
![केबीसी में अमिताभ बच्चन पर फिदा हुई लड़की ने जताई अजीब ख्वाहिश, कहा- बिल्कुल आपके जैसा लड़का.. kaun banega crorepati 14 this contestant want to date a younger version of amitabh bachchan watch promo केबीसी में अमिताभ बच्चन पर फिदा हुई लड़की ने जताई अजीब ख्वाहिश, कहा- बिल्कुल आपके जैसा लड़का..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/7c8f5edd1d3550b6a2be7d307e8f570c1661740708020368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के सुपरहिट क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 शुरू हो गया है. यह शो इस समय टीआरपी में टॉप पर चल रहा है. इस बार भी केबीसी को बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. हर बार की तरह इस सीजन में भी हॉट सीट पर कई बार अमिताभ बच्चन के फैंस पहुंच जाते हैं. ये फैंस गेम भूलकर अपने पेवरेट सुपरस्टार के लिए प्यार लुटाने लग जाते हैं. शो में कई बार फीमेल फैंस अमिताभ बच्चन को घेर लेती हैं. उनसे प्यार का इजहार करती हैं. केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस बार बिग बी की एक डाई हार्ड फैन ने एक अजीब ख्वाहिश जाहिर कर दी.
हॉट सीट पर बैठीं बिहार की मोना कुमारी
केबीसी 14 के एपिसोड में बिहार के पटना से मोना कुमारी नाम की लड़की ने फास्टेस्ट फिंगर राउंड क्लियर किया था. जैसे ही मोना कुमारी को केबीसी की अगली खिलाड़ी के रूप में चुना गया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मोना कुमारी हॉट सीट पर बैठते ही भावुक हो गईं और रोने लगीं. मोना को रोते देख बिग बी कहते हैं कि, यह एक रिवाज बन गया है और अगर ऐसे ही यहां खिलाड़ी रोते रहे तो उन्हें टिशू मैन होल्डर की नौकरी मिल सकती है. अमिताभ बच्चन मोना के आंसू पोछते हैं और खेल को आगे बढ़ाते हैं.
अमिताभ जैसे लड़के से शादी करने की जताई ख्वाहिश
अमिताभ मोना का इंट्रोडंक्शन करवाते हैं कि वह एक मेडिकल में एजेंसी मैनेजर हैं. मोना केबीसी में अपने भाई के साथ आई थीं. मोना गेम खेलने शुरू करती हैं तो 3000 रुपये के एक सवाल पर बिग बी उनसे पूछते हैं कि क्या उन्हें कोई बॉलीवुड अभिनेता पसंद है? इस पर मोना ने जवाब दिया "वह रणबीर कपूर को पसंद करती थी लेकिन अब वो शादीशुदा है." इस पर अमिताभ पूछते हैं कि क्या वह किसी अन्य अभिनेता को पसंद करती है जो अनमैरिड हो ? जिससे आप शादी या डेट करना चाहती हैं? इस सवाल के जवाब केबीसी कंटेस्टेंट मोना कहती हैं, "सर ऐसे तो कोई स्पेशल लिस्ट नहीं है पर लड़का 6 फीट लंबा होना चाहिए जैसे आप हैं, और उसकी आपके जैसे एकदम क्यूट फ्रेंच कट दाढ़ी होनी चाहिए, हमारे कपड़े भी मैच होना चाहिए जैसे आपको हैं. और सर वो चलता फिरता करोड़पति हो.”
मोना की बात पर हैरान हुए बिग-बी
मोना की बात सुनकर बिग बी हैरान रह जाते हैं. और वो कहते हैं, “बहुत कम लोग मिलेंगे ऐसे तो अब” इस पर मोना जवाब देती हैं “आपका यंगर वर्जन होना चाहिए” फिर बिग बी कहते हैं, अच्छा हुआ आपने बता दिया कि हमारा यंगर वर्जन चाहिए लेकिन उसमें दाड़ी-बाड़ी नहीं होगी देवी जी.”
सोनी टीवी पर आ रहे कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में इस बार काफी मजेदार खिलाड़ी पहुंचे हैं. पिछले एपिसोड में एक महिला ने बिग बी के लिए काफी इमोशनल कविता लिखी जो मेगास्टार को बहुत पसंद आई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)