Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के सुपरहिट क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 शुरू काफी मजेदार अंदाज में आगे बढ़ रहा है. शो में काफी दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं. हाल में शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें दो जुड़वा भाई मजेदार किस्से शेयर करते नजर आ रहे हैं. बिग बी भी दोनों भाइयों की समस्याएं सुनकर खिलखिला उठते हैं. केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है.
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर ये लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अनुराग कुमार नाम के प्रतियोगी हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. साथ में दर्शकों के बीच उनका परिवार बैठा हुआ है. मां और दो भाई भी हैं.
इस बीच अनुराग बताते हैं कि टेक्नोलॉजी ने उनका बहुत नुकसान किया है, वो फेस लॉक लाए तो भाई अपने चेहरे से उनका फोन खोल लेता है. ये बात सुनकर बिग बी पूछते हैं कि आप दोनों जुड़वा हैं क्या? इतना सुनते ही अनुराग की मां बताती हैं दोनों में कुछ मिनटों का ही फर्क है. फिर दोनों भाई जुड़वा होने के अपने नुकसान बताते हैं. इस बीच बिग बी उनसे इसके फायदे पूछने लगते हैं तो अनुराग कहते हैं- फिर तो वो सब सार्वजनिक हो जाएगा तो बात खराब हो जाएगी." ये सुनकर अमिताभ बच्चन हंसने लगते हैं और शो को आगे बढ़ाते हैं.
ऐसा पहली बार नहीं जब केबीसी में हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से फैमिली बातें शेयर की हों. शो में आए ज्यादातर खिलाड़ी बिग बी को देख इतने भावुक और एक्साइटेड हो जाते हैं कि अपने मन की बात कहने से खुद को रोक नहीं पाते. इससे दर्शकों का भी मनोरंजन हो जाता है. केबीसी के पिछले एपिसोड में एक खिलाड़ी ने बिग बी से अपनी हनीमून प्लानिंग तक शेयर कर दी थी.
ये भी पढ़ें-