Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ सालों से टीवी पर राज कर रहा है. हर साल कुछ महीनों के लिए प्रसारित होने वाला ये शो कई आम लोगों को लखपति और करोड़पति बना चुका है. इस शो का 14वां सीजन भी इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. भले ही इस सीजन में अभी तक कोई करोड़पति नहीं बना है, लेकिन कई कंटेस्टेंट मोटी रकम के साथ घर गए हैं.
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में भी कंटेस्टेंट ने मोटी रकम जीती. शो में रोलओवर कंटेस्टेंट तुषार गर्ग आए, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने बहुत अच्छा गेम भी खेला, लेकिन वह 25 लाख के बाद आगे नहीं बढ़ पाए. जानें 50 लाख के लिए पूछे गए किस सवाल का वह जवाब नहीं दे पाए.
50 लाख के लिए किया गया ये सवाल
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से 50 लाख रुपये के लिए सवाल किया था, “इनमें से किस नोबेल पुरस्कार विजेता का जन्म-नाम, एक अन्य नोबेल पुरस्कार विजेता ने सुझाया था?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- वेंकी रामकृष्णन, दूसरा- अभिजीत बनर्जी, तीसरा- हर गोबिंद खुराना, चौथा- अमर्त्य सेन. इसका सही जवाब था- अमर्त्य सेन.
कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब
तुषार गर्ग को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. वह रिस्क भी लेने से डर रहे थे, साथ ही उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी. ऐसे में उन्होंने समझदारी के साथ गेम को क्विट कर दिया. हालांकि, जब अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का जवाब मांगा तो कंटेस्टेंट ने हर गोबिंद खुराना बताया, जबकि सही जवाब अमर्त्य सेन है. वह 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ घर गए. शो में उन्होंने बताया था कि, वह प्राइज मनी से हनीमून वेकेशन पर जाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें
KBC 14: दृष्टिहीन कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये के इस सवाल पर छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं इसका जवाब...