KBC 14: लाइफलाइन यूज करने के बाद भी इस सवाल का गलत जवाब दे बैठे लेफ्टिनेंट कर्नल, गंवाए 6 लाख 40 हजार रुपये
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट ने लाइफलाइन के बाद भी गलत जवाब दिया. आइए जानते हैं क्या था सवाल.
![KBC 14: लाइफलाइन यूज करने के बाद भी इस सवाल का गलत जवाब दे बैठे लेफ्टिनेंट कर्नल, गंवाए 6 लाख 40 हजार रुपये Kaun Banega Crorepati 14 Update Lieutenant Colonel Girish Tandon gave wrong answer for 6 lakh 20k question KBC 14: लाइफलाइन यूज करने के बाद भी इस सवाल का गलत जवाब दे बैठे लेफ्टिनेंट कर्नल, गंवाए 6 लाख 40 हजार रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/dc0719188ed853bfde894073a37db0ea1664935638029454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर सीजन की तरह इसे भी होस्ट कर रहे हैं. शो में देश के कोने-कोने से विभिन्न पेशे के लोग केबीसी 14 (KBC 14) में आकर अपना ज्ञान साबित कर भारी धनराशि जीत रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी एक खास कंटेस्टेंट आए. हालांकि, वह घर ज्यादा धनराशि नहीं ले जा सके. उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बावजूद गलत जवाब दिया.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में लेफ्टिनेंट कर्नल गिरीश टंडन हॉटसीट पर बैठे. बिग बी ने उनका इंट्रोडक्शन कराया और गेम शुरू किया. उन्होंने अच्छा गेम खेला. हालांकि, जब बिग बी ने उनसे 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए सवाल किया तो वह इस पर अटक गए.
6 लाख 20 हजार रुपये के लिए क्या था सवाल?
लेफ्टिनेंट कर्नल ने बहुत अच्छा गेम खेला. वह 3 लाख 20 हजार रुपये जीत गए थे. हालांकि, जब उनसे 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए सवाल किया गया तो वह जवाब नहीं दे पाए.
सवाल था- 2022 में फिलीपींस के राष्ट्रपति के रूप में रोड्रिगो दुतेर्ते का स्थान किसने लिया?
ऑप्शन दिए गए थे- A- लेनी रोब्रेडो, B- मैनी पैकियाओ, C- फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर, D- इस्को मोरेनो. इसका सही जवाब है- लेनी रोब्रेडो.
लाइफलाइन के बाद भी दिया गलत जवाब
कंटेस्टेंट इस सवाल का जवाब देने में थोड़े कंफ्यूज थे. उनके पास ‘वीडियो कॉल’ लाइफलाइन थी. उन्होंने अपने एक दोस्त को वीडियो कॉल किया, लेकिन उनके दोस्त को सही जवाब नहीं पता था. इसके बाद कंटेस्टेंट ऑप्शन डी यानी इस्को मोरेनो के जवाब को लॉक करते हैं, लेकिन ये गलत होता है. सही जवाब लेनी रोब्रेडो होता है. कंटेस्टेंट गेम हार जाते हैं. वह घर 3 लाख 20 हजार रुपये की प्राइज मनी के साथ घर लौटते हैं.
यह भी पढ़ें
पवित्रा पुनिया-एजाज खान ने गुपचुप कर ली सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस
KBC 14 को मिल गया दूसरा करोड़पति, क्या साढ़े 7 करोड़ जीत पाएंगे शाश्वत गोयल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)