जब 30-40 ऊंटों के झुंड में कूदे Amitabh Bachchan, सिर पर लगी चोट, हो गया था बुरा हाल
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' चर्चा में बना है. शो में होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा सुनाया है.
![जब 30-40 ऊंटों के झुंड में कूदे Amitabh Bachchan, सिर पर लगी चोट, हो गया था बुरा हाल Kaun Banega Crorepati 14 When Amitabh Bachchan jumped into a herd of 30 and 40 camels जब 30-40 ऊंटों के झुंड में कूदे Amitabh Bachchan, सिर पर लगी चोट, हो गया था बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/89e938998aef581e24cfecd9139322141666864703299454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) जब से शुरू हुआ है, दर्शकों के बीच इसका क्रेज बना हुआ है. केबीसी के मंच पर सिर्फ क्विज गेम नहीं खेला जाता है, बल्कि अमिताभ बच्चन कई बार बातों-बातों में अपनी जिंदगी के मजेदार किस्सों का जिक्र करते नजर आते हैं. स्कूल टाइम से लेकर शूटिंग मोमेंट तक, वह हर पल को लोगों के साथ साझा करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने एक फिल्म की शूटिंग का किस्सा सुनाया, जिसमें उन्हें एक ऊंट ने लात मार दी थी.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के अपकमिंग एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट रोहित गुप्ता नजर आए. जालंधर के रहने वाले रोहित जानवरों के डॉक्टर हैं. शो में अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत में रोहित ने ऊंटों के बारे में बात की और बताया कि, ऊंट के दूध के क्या-क्या फायदे हैं. इस बीच अमिताभ को अपने साथ हुए एक हादसे की याद आई और उन्होंने इसे शेयर किया.
अमिताभ बच्चन ने सुनाया फिल्म का किस्सा
अमिताभ बच्चन ने बताया कि, साल 2007 में जब वह ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ (Eklavya: The Royal Guard) की शूटिंग कर रहे थे, तब उनके साथ एक हादसा हो गया था. एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें ऊंटों के झुंड में कूदना पड़ा था. उन्होंने बताया कि, उस वक्त करीब 30-40 ऊंट दौड़ रहे थे. जब वह उनके झुंड में कूदे तो एक ऊंट ने उनके सिर पर लात मार दी थी.
केबीसी में शर्माए बिग बी
इसी एपिसोड में रोहित गुप्ता ने अपनी पत्नी से जुड़ी मजेदार बात बताई, जिसे सुन बिग बी शर्म से लाल-लाल हो गए थे. रोहित गुप्ता ने बताया कि, उनकी पत्नी ने उनसे कहा था कि, वह थोड़ी देर बाद हॉटसीट पर बैठे. जब बिग बी उनसे इसका कारण पूछते हैं, तो कंटेस्टेंट बताते हैं कि उनकी पत्नी बिग बी को थोड़ा और देखना चाहती थीं. ये सुन बिग बी शर्म से लाल हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अंकित ने प्रियंका को किया प्रपोज तो शालीन ने टीना को बताया दिल का हाल, दो ग्रुप में बंटे लड़के-लड़कियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)