Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट ने बिग बी को बताई अपनी हनीमून प्लानिंग...सुनकर शर्म से लाल हो गई पत्नी
Kaun Banega Crorepati 14: सबसे सुपरहिट क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 शुरू हो गया है. इस बार शो में काफी दिलचस्प कंटेस्टेंट आए हैं.
![Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट ने बिग बी को बताई अपनी हनीमून प्लानिंग...सुनकर शर्म से लाल हो गई पत्नी kaun banega crorepati 14 when contestant shared his honeymoon planing with amitabh bachchan in the show Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट ने बिग बी को बताई अपनी हनीमून प्लानिंग...सुनकर शर्म से लाल हो गई पत्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/53b8dd6f2487b85dfa7490f57f5e7cfc1663090317884505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के सुपरहिट क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 शुरू हो गया है. शो को इस बार भी बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. केबीसी के दर्शकों के लिए अमिताभ ही इस शो के बेस्ट होस्ट कहे जाते हैं. दर्शक केबीसी के मंच पर किसी और फिल्मी स्टार को देखना ही नहीं चाहते.
केबीसी में हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से कई बार अमिताभ बच्चन बेहद दिलचस्प बातें शेयर करते नजर आते हैं. उनके सवाल पर कई पर खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ की बातें भी बता बैठते हैं. इससे दर्शकों का भी मनोरंजन हो जाता है. ऐसा ही केबीसी का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें खिलाड़ी बिग बी से अपनी हनीमून प्लानिंग तक बता बैठा.
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. इसमें शो होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट तुषार गर्ग (Tushar Garg) से उनकी पत्नी के बारे में पूछ रहे हैं. लेकिन वह कहीं नजर नहीं आतीं. इतने में जन्मदिन का गाना बजता है और तुषार की पत्नी केक लेकर मंच पर पहुंचती हैं. केबीसी के स्टेज पर ही तुषार का जन्मदिन मनाया जाता है. अमिताभ भी इस पार्टी में शामिल होते हैं और दोनों को बधाई देते हैं.
केक कटिंग सेरेमनी के बाद अमिताभ तुषार से पूछते हैं कि वह अपनी पत्नी के लिए क्या करना चाहते हैं? इस सवाल पर पहले तो तुषार खूब हंसते हैं, लेकिन बाद में बताते हैं कि उनकी शादी लॉकडाउन में हुई थी तो उनका हनीमून अभी पेंडिग है. तुषार के इतना बोलते ही बिग बी समझ जाते हैं कि तुषार अपनी वाइफ को सरप्राइज हनीमून पर ले जाना चाहते हैं तो वह बात को वहीं खत्म कर देते हैं. लेकिन दर्शकों के बीच बैठी तुषार की पत्नी इन बातों पर शर्म से लाल हो जाती हैं.
View this post on Instagram
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन शो को इंट्रेस्टिंग बनाने कंटेस्टेंट से घुल-मिल जाते हैं. वह आम लोगों के संग खुशी में खुश और दुख में दुखी होकर उनका साथ देते हैं. इसलिए बिग बी केबीसी के लिए सबसे पसंदीदा होस्ट बने हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)