Kaun Banega Crorepati 14: बंद होने की कगार पर 'केबीसी', Big B ने कहा- अलविदा कहना थोड़ा अजीब है
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' जल्द ही बंद होने वाला है. होस्ट अमिताभ बच्चन ने इसकी अनाउंसमेंट की है. साथ ही एक ब्लॉग भी लिखा है.
Amitabh Bachchan On Kaun Banega Crorepati 14: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. आज ये शो इस वजह से भी पॉपुलर है, क्योंकि इसे हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हैं. तीसरे सीजन (शाहरुख खान बतौर होस्ट) को छोड़ बाकी सीजन की हॉटसीट को बिग बी ने ही संभाला.
केबीसी के 13 सक्सेसफुल सीजन के बाद 7 अगस्त 2022 को इसका 14वां सीजन शुरू हुआ था, जो हमेशा की तरह सक्सेसफुल रहा. अब ये सीजन भी खत्म होने की कगार पर आ गया. जी हां, जल्द ही इसका 14वां सीजन खत्म होने वाला है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग (Amitabh Bachchan Blog) में इसकी अनाउंसमेंट की है.
केबीसी पर अमिताभ बच्चन ने लिखा ब्लॉग
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “केबीसी में दिन खत्म हो रहे हैं और एसोसिएशन वापसी की भावना ला रहे हैं. क्रू और कास्ट को रूटीन की कमी खलनी शुरू होती है और अलविदा वाली भावना आने लगती है, लेकिन उम्मीद है कि, हम जल्द ही फिर से साथ होंगे. आखिर में एपिसोड्स सेलिब्रिटीज और पर्सनैलिटीज तक पहुंचते हैं, जो बड़े पैमाने पर सोसाइटी और देश के लिए आकर्षक और कमांडिग योगदान देते हैं. उनके साथ बात करना और एजुकेशनल सोच को सीखना एक सम्मान की तरह रही है.”
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “काम के प्रति उनका समर्पण, उनका अनुशासन और उन्हें जो काम सौंपा गया है, उसमें उनका कभी न टूटने वाला विश्वास और भरोसा है. यह शो सभी के लिए सीख है, मेरे लिए भी. हम उन प्रभावों के साथ वापस लौटते हैं, जो हमारे काम और कमिटमेंट्स को और बेहतर बनाता है. एक खुशी, एक सीख. रिप्लेसमेंट की जरूरत है, ये हम जानते हैं. इससे छुटकारा पाना अभी से खालीपन का एहसास दे रहा है. अलविदा कहना थोड़ा अजीब लग रहा है.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ में अब्दू रोजिक को हुआ ‘सच्चा प्यार’, कहा- शो से जाने के बाद करूंगा प्रपोज