Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. रात ठीक 9 बजे लोग टीवी के सामने बैठकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस शो को बड़े ध्यान से देखते हैं. केबीसी का 14वां सीजन भी इन दिनों सुर्खियों में है. इस बार गेम में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब कंटेस्टेंट्स को कुल 17 सवालों के जवाब देने होते हैं. प्राइज मनी में 75 लाख को जोड़ा गया है और 7 करोड़ की जगह 7.5 करोड़ कर दिया गया है. सीजन की अभी तक सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट थीं, जिन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे. हालांकि, अब एक और कंटेस्टेंट ने इतिहास रचने वाले हैं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में दिल्ली के रहने वाले शाश्वत गोयल फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट बने. वह केबीसी के मंच पर अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए आए थे. वह साल 2000 से यहां आने के लिए ट्राई कर रहे थे. शाश्वत केबीसी पर तो पहुंच गए, लेकिन उनकी मां का कोरोना महामारी के दौरान निधन हो गया था.
75 लाख रुपये के लिए सवाल?
शाश्वत गोयल ने बहुत अच्छा गेम खेला और वह 1 करोड़ रुपये की राशि तक पहुंचने वाले दूसरे कंटेस्टेंट होंगे. बीते एपिसोड में वह 75 लाख रुपये तक जीत गए. उनसे अमिताभ बच्चन ने सवाल किया- इनमें से किस वस्तु के अंग्रेजी नाम की उत्पत्ति भारतीय भाषा में हुई है?
ऑप्शन दिए गए थे- A- अदरक, B- केला, C- कद्दू, D- कॉफी. इसका सही जवाब है- अदरक.
कंटेस्टेंट ने लिया ऑडियंस पॉल
शाश्वत गोयल को इस सवाल का जवाब देने में थोड़ी कंफ्यूजन थी. अच्छी बात ये थी कि, उनके पास एक आखिरी लाइफलाइन बची थी, जो ऑडियंस पॉल थी. उन्होंने ऑडियंस पॉल का इस्तेमाल करते हुए ऑप्शन ए यानी अदरक को लॉक करते हैं. उनका सही जवाब होता है और वह 75 लाख रुपये जीत जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि, वह 7.5 करोड़ रुपये जीत पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम को धक्का मारने पर शालीन भनोट को मिली ये सजा, साजिद खान ने खोया अपना आपा