Amitabh Bachchan Show: हर एक नए लेटेस्ट एपिसोड के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 15' शो काफी दिलचस्प होता जा रहा है. इस शो ने अभी तक कई लोगों की किस्मत को बदला है. लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो रोल ऑवर कंटेस्टेंट अर्पित जैन हॉट सीट पर बैठे.
'सुपर संदूक' में सही जवाब देकर अर्पित ने जीते 50, 000 हजार
गेम को आगे बढाते हुए बिग बी ने अर्पित से 'सुपर संदूक' में 10 सवाल पूछे. इसके ज्यादातर सवाल के सही जवाब देकर अर्पित ने 50, 000 हजार रुपये जीते. इसके बाद केबीसी में खेल को आगे बढ़ाते हुए 11वां सवाल अर्पित के सामने आया.
6, 40, 000 हजार रुपये के लिए सवाल था- सत्यानंद स्टोक्स ने किस फल की रेड डेलीशियस प्रजाति के पौधे लगाकर उसे हिमाचल प्रदेश में प्रचलित किया था?
A. लीची
B. सेब
C. स्टॉबेरी
D. चेरी
इस सवाल का जवाब देने के लिए अर्पित ने कुछ समय लिया, इसके बाद उन्होंने लाइफलाइन लेना जरूरी समझा. आगे डबल डिप के साथ अर्पित ने ऑप्शन B यानी सेब बताते हुए सही जवाब दिया. इसी के साथ अर्पित 6, 40, 000 रुपये जीत गए. इसके बाद कंटेस्टेंट के सामने 12वां सवाल 12, 50, 000 के लिए आया. अभी अर्पित के पास दो लाइफलाइन बची थी.
12, 50, 000 के लिए सवाल था- इनमें से कौन सा देश कभी यूगोस्लाविया का हिस्सा नहीं था?
A. सर्बिया
B. स्लोवेनिया
C. अल्बानिया
D. मॉन्टिनेग्रो
अर्पित ने इस सवाल का जवाब देने के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. जिसमें कंटेस्टेंट ने जनता की मदद से ऑप्शन C चुना. जो कि एकदम सही जवाब निकला. इसी के साथ गेम को शानदार तरीके से खेलते हुए अर्पित ने 12, 50, 000 की रकम भी अपने नाम कर ली. इसके आगे एक लाइफलाइन के साथ आगे बढ़ते हुए 13वां सवाल बिग बी ने स्क्रीन के सामने दिखाया.
25 लाख रुपये के लिए पूछा गया सवाल- 1991 में बजट पेश करते समय, डॉ मनमोहन सिंह ने किस लेखक के लिखे कथन कहे थे कि "नो पॉवर ऑन अर्थ कैन स्टॉप ऐन आईडिया हूज़ टाइम हैज़ कम"?
A. चार्ल्स डिकेंस
B. अलेक्जेंडर पुश्किन
C. विक्टर ह्यूगो
D. हरमन मेलविल
अर्पित जैन ने इस सवाल का जवाब देने के लिए अपनी आखिरी बची हुई लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. लेकिन सही जवाब ना मिलने पर कंटेस्टेंट ने आगे रिस्क ना लेते हुए इस गेम को यहीं पर क्विट कर दिया.
बिग बी ने इस सवाल का जवाब गेस करने के लिए कहा तो अर्पित ने ऑप्शन C यानी विक्टर ह्यूगो बताया जो कि एकदम सही जवाब निकला. अमिताभ बच्चन ने कहा अगर जवाब दे देते तो आप 25 लाख जीत जाते, लेकिन कंटेस्टेंट गेम को क्विट करने की वजह से अपने साथ 12, 50, 000 की रकम लेकर गए.
यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik से लेकर Tejasswi Prakash तक, Bigg Boss के हर सीजन में विनर्स को मिली इतनी प्राइज मनी