KBC 15: 50 लाख रुपये के इस सवाल पर कंटेस्टेंट योगेश ने कर दी गलती, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट योगेश 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं. क्या आप जानते हैं इस सवाल का सही जवाब?
![KBC 15: 50 लाख रुपये के इस सवाल पर कंटेस्टेंट योगेश ने कर दी गलती, क्या आप जानते हैं सही जवाब? Kaun Banega Crorepati 15 Amitabh Bachchan asked Yogesh Kalra failed to answer of 50 lakhs question know correct answer KBC 15: 50 लाख रुपये के इस सवाल पर कंटेस्टेंट योगेश ने कर दी गलती, क्या आप जानते हैं सही जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/a96fe6dbe99987a6e020efaad6fc42f51692857114185209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 15 एक बार फिर टीवी पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में अब तक कई कंटेस्टेंट लाखों रुपये जी चुके हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट योगेश कुमार कालरा 50 लाख रुपये के एक सवाल का गलत जवाब देते हैं और जीती हूं 25 लाख रकम भी हार जाते हैं. वे 3 लाख 20 हजार ही जीत पाते हैं. क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए इस 50 हजार के सवाल का जवाब?
क्या आप जानते हैं 50 लाख के इस सवाल का सही जवाब
कौन बनेगा करोड़पति 15 का लेटेस्ट एपिसोड रोल-ओवर कंटेस्टेंट योगेश कुमार कालरा के 50 लाख रुपये के सवाल को अटेम्पट करने से शुरू होता है. पिछले एपिसोड में वह 25 लाख रुपये जीत चुके थे. होस्ट अमिताभ बच्चन योगेश से 50 हजार रुपये का सवाल पूछते हैं. ये प्रश्न था- डॉ. एस जयशंकर ने गोवा में संरक्षित 16वीं सदी की ईसाई संत रानी केतेवन के अवशेष किस देश को सौंपे थे? आप्शन थे- आर्मेनिया, पुर्तगाल, जॉर्जिया और सर्बिया. योगेश पहले ही सारी लाइफलाइन यूज कर चुके हैं इसलिए वह गेस करते हैं और ऑप्शन बी- पुर्तगाल चुनते हैं. हालांकि ये गलत जवाब होता है. इस प्रश्न का सही जवाब जॉर्जिया था.
योगेश जहां 50 लाख जीतने की ओर बढ़ रहे थे वहीं उनके गलत जवाब की वजह से वे 3 लाख 20 हजार पर आ जाते हैं. होस्ट बच्चन को योगेश के लिए बहुत दुख होता है क्योंकि उन्होंने इतना अच्छा गेम खेलने के बाद भी इतनी बड़ी रकम गंवा दी थी.
अपर्णा सिंह भी महज 10 हजार लेकर लौटीं घर
योगेश के जाने के बाद बिग बी फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलते हैं और लखनऊ, उत्तर प्रदेश की अपर्णा सिंह, जो Google में अकाउंट मैनेजर के रूप में काम करती हैं, हॉट सीट पर बैठती हैं. वह बिग बी से रिक्वेस्ट करती है कि क्या वह उन्हें गले लगा सकती है और हाथ मिला सकती है. इस पर अमिताभ सहमत हो जाते हैं. वहीं जैसे ही बिग बी को पता चला कि अपर्णा गूगल में काम करती है तो वे उन्होंने उन्हें दो बार नमस्कार करते हैं. वह कहते हैं, "दो बार प्रणाम करता हूं... गूगल में काम करती है ना जाने क्यों, मन किया ऐसा." अपर्णा कुछ सवालों के सही जवाब देती हैं लेकिन एक सवाल पर वे अटक जाती हैं और कॉल एक फ्रेंड लाइलाइन इस्तेमाल करती हैं. लेकिन उनके दोस्त ने जो उत्तर बताया वो गलत होता है. इस तरह अपर्णा महज 10 हजार रुपये लेकर लौट जाती हैं.
इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर अभिषेक हॉटसीट पर पहुंचते हैं. वे कई सवालों के जवाब देते हैं. इसी बीच हूटर बज जाता है और अभिषेक रोल ओवर कंटेस्टेंट बन जाते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)