(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कौन बनेगा करोड़पति 15 में Amitabh Bachchan ने सुनाई 'शून्य' की कहानी, अंत सुनकर सेलेब्स बोले- वाह! क्या बात
KBC 15: टीवी शो केबीसी अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है ऐसे में अमिताभ बच्चन ने नए सीजन के एक एपिसोड की ग्लिंप्स फैंस के साथ शेयर की है. अमिताभ बच्चन इसमें बड़ी ही शानदार कहानी सुनाते नजर आते हैं.
Kaun Banega Crorepati 15: शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन जल्द ही दर्शकों के लिए पेश किया जाएगा. अभी शो के रजिस्ट्रेशन्स शुरू हो चुके हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन की होड़ भी ऑनलाइन शुरू हो चुकी है. ऐसे में दर्शकों का धैर्य बनाए रखने के लिए बिग बी ने एक वीडियो शेयर किया है. अमिताभ बच्चन ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन बहुत कमाल की सीख देने वाली कहानी का जिक्र करते हैं.
क्या है अमिताभ बच्चन के वीडियो में
वीडियो में अमिताभ बच्चन केबीसी 15 के चमचमाते सेट पर मौजूद दिखते हैं. बिग बी इस दौरान एक कंटेस्टेंट के साथ हॉटसीट पर बैठे होते हैं. वीडियो में अमिताभ कंटेस्टेंट से आई कॉन्टैक्ट कर कहानी सुनाना शुरू करते हैं. और फिर कहानी के अंत में एक कमाल का मैसेज सामने आता है.
अमिताभ बच्चन ने सुनाई फैंस को कहानी
अमिताभ बच्चन बताते हैं-मैंने एक बहुत ही रोचक कहानी सुनी तो आपके साथ इसे शेयर करना चाहता हूं. एक बार स्कूल के पहले दिन पर अंक 9 ने अंक 8 को थप्पड़ मार दिया. 8 ने पूछा अरे भाई क्यों मारा मेरी क्या गलती थी? इस पर 9 ने कहा कि मैं बड़ा हूं थप्पड़ मार सकता हूं. अंक 9 की ये बात सुनते ही कक्षा में थप्पड़ों की बौछार सी हो गई. ऐसे में 8 ने 7 को मारा 7 ने 6 को मारा. ऐसे करते करते जब 2 ने 1 को थप्पड़ मारा तो शून्य डर गया. तो वो दुबक कर कोने में बैठ गया.
View this post on Instagram
इस पर 1 ने शून्य को कहा कि तुम क्यों डर रहे हो मैं तुम्हें नहीं मारूंगा. ये कहते ही 1 शून्य के बगल में बैठ गया. बगल में बैठने का मतलब क्या हुआ कि जो शून्य है वो एक के साथ मिल कर 10 बन गया. शून्य ने पूछा जहां सब अपने से छोटे को थप्पड़ मार रहे थे आपने तो मुझे बड़ा बना दिया ऐसा क्यों? तो एक ने कहा- देखो भैया बड़ा वो नहीं होता जो खुद को बड़ा जाने या माने. बड़ा वो होता है जो किसी दूसरे को बड़ा बना दे.
मिले सेलेब्स के रिएक्शन
इस स्टोरी को सोशल मीडिया पर तमाम रिएक्शन मिल रहे हैं. ऐसे में कई सेलेब्स ने भी बिग बी की इस स्टोरी का मूल्य समझा और उनकी वाहवाही की. टीववी एक्ट्रेस डोनल बिस्ट ने कमेंट कर बिग बी के लिए तालियां बजाईं, तो वहीं अर्जुन बिजलानी बोले- वाह सर. मुनवर फारुखी ने कहा- फिर वो 2 नंबर ने जाकर 9 को थप्पड़ मारा. नेहा सक्सेना ने लिखा- बिलकुल सही कहा सर.
ये भी पढ़ें : जलसा के सामने उमड़ा महानायक Amitabh Bachchan के फैंस का सैलाब, एक्टर बोले- '1982 से आज तक कभी फेल नहीं हुआ'