KBC 15: कंटेस्टेंट आनंद राजू नहीं दे पाए 25 लाख के इस सवाल का जवाब, छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं सही उत्तर?
KBC 15: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट आनंद राजू 25 लाख रुपये के सवाल पर अटक जाते हैं और इसका जवाब नहीं दे पाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस प्रश्न का सही जवाब
![KBC 15: कंटेस्टेंट आनंद राजू नहीं दे पाए 25 लाख के इस सवाल का जवाब, छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं सही उत्तर? Kaun Banega Crorepati 15 Amitabh Bachchan Contestant Anand Raju left the game stuck on the question of 25 lakhs know right answer KBC 15: कंटेस्टेंट आनंद राजू नहीं दे पाए 25 लाख के इस सवाल का जवाब, छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं सही उत्तर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/149cc176cf40fb13ebb017e69fc9a8d21693284039373209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 15 टीवी पर छाया हुआ है. इस क्विज गेम शो से अब तक कईं कंटेस्टेंट्स लाखों रुपये जीतकर घर ले जा चुके हैं. हालांकि कईं कंटेस्टेंट एक गलती की वजह से जीती हुई भारी राशि भी हार चुके हैं. लेटेस्ट एपिसोड में भी कंटेस्टेंट आनंद राजू के एक सवाल के गलत जवाब की वजह से वे काफी बड़ी रकम हार गए. चलिये जानते हैं आनंद राजू किस सवाल पर अटके थे और क्या आपको उस प्रश्न का जवाब पता है?
आनंद राजू से 6 लाख 40 हजार के लिए पूछा गया था ये सवाल
कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेसेट्स एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कंटेस्टें आनंद राजू बैठे नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन 6 लाख 40 हजार रुपये के सवाल के साथ शो की शुरुआत करते हैं. आनंद राजू से सवाल पूछा गया थ
प्रश्न:- धर्मचक्रप्रवर्तन सूत्र को निम्नलिखित में से किसके द्वारा दिया गया पहला उपदेश माना जाता है?
- संत कबीर
- आदि शंकराचार्य
- भगवान बुद्ध
- भगवान महावीर
आनंद राजू से 25 लाख रुपयों के लिए पूछा गया था ये सवाल
कंटेस्टेंट आनंद द्वारा अमिताभ बच्चन से ऑप्शन सी लॉक करने के लिए कहा जाता है और अमिताभ इसके बाद कहते हैं कि ये उत्तर सही है. अमिताभ बच्चन ने कुछ ही मिनटों में इतनी बड़ी रकम जीतने के लिए कंटेस्टेंट को बधाई भी दी. इसके बाद शो आगे बढ़ता है और आनंद राजू 25 लाख के सवाल पर पहुंच जाते हैं. लेकिन इस सवाल का जवाब आनंद राजू नहीं दे पाए. अमिताभ बच्चन ने आनंद राजू से 25 लाख रुपये के लिए ये सवाल पूछा था
प्रश्न:- रुडयार्ड किपलिंग वह घर नौलखा, जहां उन्होंने द जंगल बुक लिखी थी, किस देश में स्थित है?
- अमेरिका
- पाकिस्तान
- यूके
- श्रीलंका
आनंद राजू नहीं दे पाए 25 लाख के सवाल का सही जवाब
इस सवाल पर आनंद राजू ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह ऑडियंस पोल लाइफलाइन इस्तेमाल करना चाहते हैं. ऑडियंस पोल में ऑप्शन डी को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं लेकिन आनंद ऑप्शन डी को लेकर श्योर नहीं होते हैं और एक और लाइफ वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आनंद के दोस्त भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं.सवाल के जवाब को लेकर कंफ्यूजन होने की वजह से आनंद क्विट करने का ऑप्शन चुनत हैं और 12 लाख पचास हजार की रकम जीतकर गेम छोड़ देते हैं.
25 लाख रुपये के सवाल का क्या है सही जवाब
वहीं बाद में अमिताभ बच्चन आनंद से पूछते हैं कि अगर वे 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब देते तो क्या ऑप्शन चुनते . इस पर आनंद ऑडियंस पोल में मिले ऑप्शन डी को चुनते हैं लेकिन ये गलत जवाब होता है. अमिताभ बच्चन बताते हैं कि सवाल का सही उत्तर ऑप्शन ए यानी अमेरिका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)