KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 का हालिया एपिसोड अमिताभ बच्चन द्वारा फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट का नया राउंड खेलने और हॉट सीट पर शेख अजमत का स्वागत करने के साथ शुरू हुआ. कंटेस्टेंट के साथ दिल छू लेने वाली बातचीत शेयर करते हुए, बिग बी ने अपने युवा दिनों को याद किया और अपने कॉलेज लाइफ के बारे में बात की.


केबीसी में बिग बी ने सुनाया किस्सा


लेटेस्ट एपिसोड में भावुक होकर शेख अजमत जो पेशे से शिक्षक हैं हॉट सीट पर पहुंचते हैं. उन्होंने पहली बार मुंबई आने के अपने अनुभवों को शेयर करना शुरू किया. इसके बाद, अमिताभ बच्चन खेल के नियम बताते हैं और दिलचस्प खेल शुरू करते हैं.


इस वजह से साइकिल चलाकर दिल्ली से चंडीगढ़ गए थे अमिताभ बच्चन


शेख ने दमदार खेल खेला और बिना किसी हेल्पलाइन का उपयोग किए पहले पड़ाव के सभी सवालों के जवाब दिए. फिर वह एक मजेदार कहानी शेयर करते है कि कैसे उसकी पत्नी उनसे शिकायत करती रहती है. इस पर बिग बी ने प्रतियोगी को अपनी पत्नी के साथ अधिक समय बिताने की सलाह दी.


 


जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, शेख अजमत को 3,20,000 रुपये के लिए 10वें प्रश्न का सामना करना पड़ता है. जो था- यूनानी खोजकर्ता मेगस्थनीज़ ने भारत में एक ऐतिहासिक कार्य के लिए इनमें से किस नाम का उपयोग किया था? प्रतिभागी प्रश्न का सही उत्तर देता है और दूसरा दौर पूरा करता है.


बीएससी में लिया दाखिला 


अमिताभ बच्चन ने शेयर किया कि उन्हें ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन नहीं मिल रहा था. वह बताते हैं, 'किसी ने उनसे कहा कि मुझे चंडीगढ़ में दाखिला मिल जाएगा और इसलिए मैं साइकिल से चंडीगढ़ चला गया. बाद में थोड़ा और ढूंढने के बाद मुझे दिल्ली में एडमिशन मिल गया. इसके बाद मैंने बीएससी में दाखिला लिया. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 15 हर सोमवार-शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.


 


यह भी पढ़ें: Sunil Nagar: पेट पालने के लिए बेचा घर, लोगों से मांगे पैसे, रामानंद सागर के 'भीष्म पितामह' अब कर रहे हैं ये काम