Kaun Banega Crorepati 15: पत्नी जया बच्चन को बाहर घुमाने लेकर जाते हैं अमिताभ? बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट
Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन से कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया कि क्या वो अपनी पत्नी जया को बाहर घुमाने-डिनर पर लेकर जाते हैं. आइए जानते हैं बिग बी ने इसका क्या जवाब दिया.

Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन लाइमलाइट में बना हुआ है. शो को फैंस पसंद कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन की होस्टिंग के तो फैंस कायल हैं. शो में अमिताभ गेम के साथ-साथ कंटेस्टेंट से बातें, हंसी-मजाक भी करते हैं. साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं. हाल ही में अमिताभ ने ये बताया कि क्या वो अपनी पत्नी जया बच्चन को बाहर डिनर के लिए लेकर जाते हैं.
जसकरण के बाद हॉट सीट पर बैठे अश्विन
शो को हाल ही में पहले करोड़पति मिला. पंजाब के जसकरण सिंह ने 1 करोड़ की राशि जीती. हालांकि, वो 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए. जसकरण के बाद अश्विन कुमार फास्टेस्ट फिंगर्स राउंड जीत कर हॉट सीट पर बैठे. अश्विन के साथ उनकी पत्नी भी आई थीं. शो में वो अमिताभ के साथ में अपने पति की शिकायत करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि अश्विन को उनके हाथ का खाना पसंद नहीं आता. यहां तक कि ये मुझे साथ में बाहर भी लेकर नहीं जाते हैं.
पत्नी को बाहर लेकर जाते हैं अमिताभ?
जब पत्नी की शिकायतें खत्म हुई तो अश्विन ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या सर ये सब आपके घर में भी होता है. आप अपनी पत्नी को बाहर घुमाने- डिनर पर लेकर जाते हैं. इस सवाल को सुनकर अमिताभ मुस्कुराने लगते हैं. अमिताभ कहते हैं- मेरी पत्नी भी काम करती हैं. जब मैं घर पहुंचता हूं तो वो ससंद में होती हैं. इसीलिए मैं बच जाता हूं.
बता दें कि अश्विन यूपी के हैं. शो में वो अमिताभ के सवालों का जवाब दे रहे हैं. अब देखना होगा कि जसकरण के शानदार गेम के बाद अश्विन कैसा परफॉर्म करते हैं.
ये भी पढ़ें- Jawan के डायरेक्टर ने बीवी Krishna Priya के साथ देखा फिल्म का फर्स्ट शो, सेम टी-शर्ट में बेहद क्यूट दिखी ये जोड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

