Amitabh Bachchan Prayer For Chandrayaan 3 In KBC 15: अमिताभ बच्चन एक बार फिर टीवी के मोस्ट पॉपुलर क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को होस्ट कर लोगों का दिल जीत रहे हैं सीज़न के 15वें चैप्टर का प्रीमियर 14 अगस्त को सोनी टीवी पर हुआ था. इस शो का छठा एपिसोड 22 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने रोलओवर कंटेस्टेंट कुणाल सिंह डोडिया का हॉट सीट पर वेलकम करके एपिसोड की शुरुआत की. हालांकि  खेल फिर से शुरू करने से पहले, बिग बी ने चंद्रयान -3 के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं.


अमिताभ बच्चन ने विक्रम लैंडर 'चंदा मामा' से मुलाकात पर सुनाई ये लाइन्स
चंद्रयान-2 मिशन खत्म होने के चार साल बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) चंद्रमा पर उतरने का एक और प्रयास कर रहा है. 22 अगस्त की शाम से चंद्रयान-3 मिशन का लैंडर विक्रम ने जो फिलहाल चंद्रमा की कक्षा में है,  चंद्रमा की सतह पर धीमी, गणना के साथ उतरना शुरू कर दिया. वहीं 22 अगस्त को केबीसी 15 एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने चंद्रयान-3 मिशन के लिए शुभकामनाओं के साथ की.  उन्होंने विक्रम लैंडर की आख़िरकार 'चंदा मामा' से मुलाकात के बारे में कुछ लाइन्स सुनाईं.


उन्होंने कहा, "कल शाम को जब चांद निकलेगा ना, तो उस चांद की मिट्टी पर हमारे देश के कदमों की छाप होगी. कल हमारा चंद्रयान-3, अपने मामा के घर, यानि के चंदा मामा के घर पहुंचेगा, कल हमारे बचपन की कहानियों का चांद, प्रेमिका के चेहरे का चांद, व्रत और त्योहारों का चांद अपने देश की पहुंच में होगा.”


बिग बी ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए प्रेयर की
बिग बी ने आगे कहा, "ये उपलब्धि है देश के हर नागरिक के लिए एक संदेश है कि देश ने करवट ले ली है. अब हमको भी कुछ करना है." इसके बाद सुपरस्टार ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए प्रार्थना की और कंटेस्टें कुणाल के साथ खेल फिर से शुरू किया.


यह भी पढ़ें:  Disha Parmar Flaunts Baby Bump: दिशा परमार ने टी-शर्ट ऊपर कर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फोटोज पर राहुल वैद्य ने कुछ यूं किया रिएक्ट