KBC 15: अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी 15' पर Waheeda Rehman के मेकअप को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर हैरान रह गये कंटेस्टेंट्स
KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन अक्सर फिल्म जगत से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने दिग्गज अदाकार वहीदा रहमान के मेकअप हैक का खुलासा किया.
![KBC 15: अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी 15' पर Waheeda Rehman के मेकअप को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर हैरान रह गये कंटेस्टेंट्स Kaun Banega Crorepati 15 Amitabh Bachchan Reveal Waheeda Rehman Makeup Compact KBC 15: अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी 15' पर Waheeda Rehman के मेकअप को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर हैरान रह गये कंटेस्टेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/fe2b45df52a2bcac066e8094641ed09a1696305856460209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस क्विज गेम रियलिटी शो में अब तक कई लोग करोड़पति बन चुके हैं. वहीं दिलचस्प बात ये है कि शो के दौरान बिग बी अपनी लाइफ से जुड़े तमाम खुलासे करते रहते हैं साथ ही फिल्म जगत के किस्से भी सुनाते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में सदी के महानायक ने दिगग्ज एक्ट्रेस वहीदा रहमान के मेकअप हैक का खुलासा कर हर किसी को चौंका दिया.
लेटेस्ट एपिसोड में दीपक सहजवानी 3 लाख 20 हजार रुपये घर ले जाते हैं. इसके बाद बिग बी फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के दूसरे राउंड की शुरुआत करते हैं जिसे जीतकर कंटेस्टेंट ऋचा सिंह हॉट सीट पर पहुंच जाती हैं. ऋचा सिंह दिल्ली मेट्रो में सीनियर स्टेशन मैनेजर हैं. बिग बी उनके प्रोफेशन की सराहना करते हैं, वह उनसे कहते हैं कि यह काफी कठिन है और वह उनके लिए बहुत सम्मान रखते हैं.
अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान के मेकअप हैक का किया खुलासा
जैसे ही वे खेल शुरू करते हैं पहला प्रश्न मेकअप से रिलेटिड आता है. इस पर एक किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन वहीदा रहमान के मेकअप हैक का खुलासा करते हैं.वे कहते हैं, "वहीदा जी के पास उनका फेवरेट कॉम्पैक्ट है जिसे वह अपने सभी मेकअप के लिए इस्तेमाल करती हैं. वह उस छोटे कॉम्पैक्ट को हर समय अपने साथ रखती हैं. ऐसे कई एक्टर हैं जो सिर्फ अपने आइने को पकड़ने के लिए 4 लोगों को रखते हैं क्योंकि वे हमेशा शॉट के लिए जाने से पहले फुल साइड मिरर चाहते हैं. उन्हें सब कुछ देखना होगा, मेकअप, आउटफिट और सब कुछ सही है. मैं यह नहीं बताऊंगी कि यह कौन है अन्यथा वे मुझे पकड़ लेंगे. उन सभी की आदतें अलग-अलग हैं."
ऋचा 10 हजार रुपये ही जीत पाईं
खेल के साथ ऋचा ने पहला पड़ाव आसानी से पूरा कर लिया. वह 40,000 रुपये की कीमत के साथ सातवें स्थान पर पहुंच जाती है जो एक इमेज प्रश्न होता है. छवि दिखाकर पूछा जाता है कि वह व्यक्ति किस देश का राष्ट्रपति है? ए) पुर्तगाल बी) अर्जेंटीना सी) कनाडा डी) यूक्रेन. ऋचा अपनी लास्ट दो लाइफलाइन का इस्तेमाल करती है और इसके बावजूद गलत उत्तर चुनती है बी) अर्जेंटीना. हालांकि, सही उत्तर था D) यूक्रेन. तस्वीर राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की थी. ऋचा 10,000 रुपये घर ले जाती है.
ये भी पढ़ें: JP Dutta Birthday: जब फ्रस्ट्रेशन के 'बॉर्डर' पर पहुंच गए थे जेपी दत्ता, इश्क में पार कर दी थी हर 'सरहद'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)