इस वजह से Jaya Bachchan से बिग बी ने कर ली थी अचानक शादी! KBC 15 के मंच पर Amitabh Bachchan ने किया खुलासा
Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 में अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर दर्शकों को बताया कि जया बच्चन के साथ उन्होंने क्यों अचानक शादी की थी.
![इस वजह से Jaya Bachchan से बिग बी ने कर ली थी अचानक शादी! KBC 15 के मंच पर Amitabh Bachchan ने किया खुलासा Kaun Banega Crorepati 15 Amitabh Bachchan reveals his marriage with Jaya Bachchan was sudden decision इस वजह से Jaya Bachchan से बिग बी ने कर ली थी अचानक शादी! KBC 15 के मंच पर Amitabh Bachchan ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/0ba9c8f6c67e8cf9bfe4571801e824d41699013559784618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan News: अमिताभ बच्चन कई सालों से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. शो के होस्ट के रूप में उन्हें बहुत पसंद किया गया है. हर साल फैंस उनके होस्ट के रूप में लौटने का इंतजार करते हैं. शो से ज्यादा लोग बॉलीवुड के शहंशाह को होस्ट के तौर पर देखना पसंद करते हैं.
बिग बी ने एक कंटेस्टेंट से सफल शादी के बारे में पूछा
बिग बी हमेशा शो में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में कुछ ना कुछ जानकारी देते हैं. अगर वह शो में कंटेस्टेंट से कुछ चीजों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो वह शर्माते नहीं हैं. कौन बनेगा करोड़पति 15 शो में उनकी एनर्जी भी जबरदस्त देखने को मिलती है.
अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से अपनी शादी के बारे में बात की
इस शो में बिग बी अपनी पर्सनल लाइफ, अपनी फिल्मों और फिल्म सेट के पर्दे के पीछे की कुछ गॉसिप्स के बारे में भी खूब बात करते हैं. वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ-साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन के बारे में भी बात करने में हिचकते नहीं हैं.
इस वजह से जया बच्चन से बिग बी ने कर ली थी अचानक शादी!
हाल ही में केबीसी 15 के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने जया बच्चन के साथ अपनी शादी को लेकर कई बातें शेयर की हैं. लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट शबनम, सुरेश और मनन हॉट सीट पर बैठे. एक छोटे से सवाल-जवाब के दौर के बाद अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि वे जीती हुई रकम का क्या करेंगे.
सुरेश ने कहा कि वे अपनी बेटी की शादी और अगर उन्हें ज्यादा पैसा मिला तो वह पत्नी शभनम के साथ डेट पर जाएंगे. इसके बाद बिग बी उनसे पूछते हैं कि एक सफल शादी के लिए क्या जरूरी है. सुरेश ने कहा हमें अपने जीवनसाथी को कमी और ताकत के साथ स्वीकार करना चाहिए.
इसके बाद सुरेश ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि उन्होंने जया बच्चन से शादी करने के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया. बिग बी ने शेयर किया, 'हमने कहा चलो शादी कर लेते हैं, उन्हें कहां हां चलो'.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)