Kaun Banega Crorepati 15 Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट जसकरण सिंह 1 करोड़ रुपये जीतकर शो के पहले करोड़पति बन गए. हालांकि, वह 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सके और उन्होंने गेम को छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद अगले कंटेस्टेंट अश्विन कुमार ने फास्टेस्ट फिंगर्स का पहला राउंड जीतकर हॉट सीट पर जगह बनाई. 


इस कंटेस्टेंट के घर की तस्वीर देखकर बिग बी ने दे डाली फोटो बदलने की सलाह


होस्ट अमिताभ बच्चन ने उस समय बड़ा दुख जताया जब उन्होंने अश्विन कुमार के पूरे परिवार की तस्वीर देखी जिसमें महिलाएं पुरुषों के पीछे खड़ी थीं. उन्होंने अश्विन से तस्वीर बदलने के लिए कहा. बिग बी ने आगे कहा कि महिला की जगह सबसे आगे है. बता दें कि एपिसोड में अश्विन ने 10,000 रुपये जीते.


 






हॉट सीट पर पहुंचने के बाद अश्विन कुमार भावुक हो गए और बिग बी के सामने उन्होंने अपने स्ट्रगल को याद किया. उन्होंने इतने छोटे से गांव से आकर अपने सपने पूरे करने के लिए जसकरण की तारीफ भी की. अश्विन ने तब खुलासा किया कि वे 23 लोगों के साथ परिवार में रहते हैं. बिग बी काफी हैरान हुए और उन्होंने उनसे एक पारिवार की तस्वीर दिखाने को कहा. 


'हर महिला की जगह सबसे पहले होती है'


परिवार की तस्वीर देखने के बाद बिग बी ने कहा कि तस्वीर में महिलाएं पुरुषों के पीछे खड़ी थीं लेकिन होना तो कुछ और ही चाहिए था. इसके बाद उन्होंने घर जाकर फोटो बदलने के लिए कहा. अश्विन कुमार अमिताभ बच्चन की बात से सहमत थे. बिग बी ने कहा, "मेरी एक शिकायत है. सभी महिलाएं पीछे क्यों खड़ी हैं?" कंटेस्टेंट ने कहा, ''ऐसा कुछ नहीं है.'' 


बिग बी ने आगे कहा, "हर महिला की जगह सबसे पहले होती है. उन्हें आगे बैठना चाहिए और सभी पुरुषों को पीछे खड़ा होना चाहिए. अगली बार, घर जाकर तस्वीर बदल दीजिए. मैं आपसे बाद में पूछूंगा. मैं हवा में बात नहीं कर रहा हूं".


अश्विन ने जीते 10,000 रुपये


बाद में उन्होंने शो की शुरुआत की और बिग बी ने उनसे पहला सवाल 1000 रुपये का पूछा. इनमें से किस पालतू जानवर को आमतौर पर पानी से भरे पारदर्शी कंटेनर में रखा जाता है? 


1. बिल्ली
2. खरगोश 
3. मछली
4. तोता. 


अश्विन ने ऑप्शन सी बताते हुए इस सवाल का सही जवाब दिया और एपिसोड के आखिरी समय में अश्विन ने 10,000 रुपये जीते.


 


यह भी पढ़ें: Archana Gautam से दोस्ती टूटने पर Priyanka Choudhary ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'अब मैं बच्चकानी हरकतों से...'