Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने फैमिली स्पेशल वीक थीम को इंट्रोड्यूस किया. उन्होंने बताया कि कैसे फैमिली इस वीक हॉट सीट ज्वॉइन कर सकती है और गेम खेल सकती है. फैमिली वीक की पहली कंटेस्टेंट प्रियंका मौर्या हैं. वो अपने पेरेंट्स के साथ ज्वॉइन करती हैं.
शो में अमिताभ अपने फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. वो कंटेस्टेंट के साथ खूब हंसी मजाक भी करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में भी उन्होंने फिल्म नमक हलाल के पॉपुलर सॉन्ग 'पग घुंघरू' की शूटिंग टाइम को याद किया.
दरअसल, शो में अमिताभ एक सवाल में गाने की ऑडियो क्लिप चलाते हैं. ये सॉन्ग अमिताभ की फिल्म नमक हलाल के पॉपुलर सॉन्ग 'पग घुंघरू' था. गाना जैसे ही बंद होता है तो अमिताभ को गाने की शूटिंग का मुश्किल समय याद आता है. अमिताभ ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के वक्त उनकी हालत खराब हो गई थी.
ऐसा था शूटिंग का समय
अमिताभ कहते हैं- 'काम करते समय जो हमारी हालत हुई थी, वो हम बयां नहीं कर सकते. नाचना वाचना हमें आता नहीं, ये सच है. इतना डंडा मार-मार के जितने हमारे डांस टीचर्स हैं, उन्होंने हमको बोला ऐसे करो-वैसे करो. हालत खराब हो गई.'
फिल्म में नजर आए थे ये स्टार्स
फिल्म नमक हलाल की बात करें तो ये हिट फिल्म थी. फिल्म में अमिताभ के अलावा शशि कपूर, स्मिता पाटिल, परवीन बाबी, रंजीत, ओम प्रकाश जैसे स्टार्स थे. फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. खास तौर पर ये 'पग घुंघरू' सॉन्ग जबरदस्त हिट हो गया था.