Kaun Banega Crorepati 15: भाई अजिताभ की वजह से बॉलीवुड में आए अमिताभ बच्चन, बोले- मैंने नौकरी छोड़ी और...
Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने भाई अजिताभ की बात की. अमिताभ ने बताया कि बॉलीवुड में उनकी एंट्री के वक्त अजिताभ ने अहम रोल निभाया था.
Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 में फैमिली स्पेशल वीक चल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में बिंदास भाटिया फैमिली को हॉटसीट पर देखा गया. उनके साथ बातचीत में अमिताभ ने अपने भाई अजिताभ के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की. अमिताभ ने कहा कि अजिताभ ने ही उनके माइंड में एक्टिंग का ख्याल डाला था.
अमिताभ ने कहा, 'देखिए मैं आपको बतात हूं, जैसे भाई-बहनों में या दो भाइयों का रिश्ता होता है न, जो छोटा होता है उसके लिए कहीं न कहीं प्रोटेक्टिव माहौल बनाया जाता है, ताकि उसकी देख-रेख की जा सके.' अमिताभ ने कहा कि उन्हें हमेशा अपने भाई के प्रति जिम्मेदारी की भावना महसूस होती है, क्योंकि वो उनसे लगभग 5-6 साल छोटे हैं.
भाई की वजह से इंडस्ट्री में आए अमिताभ बच्चन
आगे अमिताभ ने कहा, 'अजिताभ ने कहा था कि देखो तुम्हें फिल्मों में जाना चाहिए. हम लोग नौकरी कर रहे थे कोलकाता में, उन्होंने हमारी तस्वीर ली और भेज दिया एक कॉन्टेस्ट में.' बिग बी ने कहा कि वो कॉन्टेस्ट में रिजेक्ट हो गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के बारे में सोचा. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और बॉलीवुड में किस्मत आजमाई.
बता दें कि अमिताभ अपने छोटे भाई के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अजिताभ लंदन में रहते हैं. वो बिजनेसमैन हैं.
अमिताभ की बात करें तो वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. अमिताभ 81 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. उनके हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वो The Umesh Chronicles, कल्कि 2898 AD, बटरफ्लाई और Thalaivar 170 जैसी फिल्मों में दिखेंगे. पिछली बार उन्हें फिल्म गणपथ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Akanksha Dubey Case: आकांक्षा दुबे की खुदकुशी के मामले में सिंगर समर सिंह को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत