Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. शो में बिग बी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से फैंस को सुनाते रहते हैं जो काफी मजेदार होते हैं. कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में आलोलिका हॉटसीट पर बैठी थीं. आलोलिका के 1 लाख 60 हजार जीतने के बाद उन्होंने कहा कि इस सवाल के बाद मैं डन हूं और अब घर जा सकती हूं. ये सुनकर बिग बी चौंक गए. अमिताभ बच्चन ने कहा कि बंगालियों के साथ कभी बहस नहीं करनी चाहिए.


अमिताभ बच्चन शो में कहते हैं कि बंगालियों से बहस नहीं करनी चाहिए. बिग बी कहते हैं कि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से मैं ये बात कह रहा हूं. बता दें बिग बी का इशारा जया बच्चन से है. जया बच्चन भी बंगाली हैं.


'हमारे घर की व्यवस्था पता है'
बंगालियों के बारे में बात करते हुए आलोलिका कहती हैं कि आपका तो एक्सपीरियंस होगा. बिग बी कहते हैं- हमारे घर की व्यवस्था हमको मालूम है, ऐसे ही है बिल्कुल. आप कभी बंगालियों से बहस नहीं कर सकते हैं. उनके पास फट से कुछ ना कुछ उत्तर होता है, उल्टा आपकी ऊपर चिपका देंगे कुछ.


बिग बी कौन बनेगा करोड़पति 15 में फैंस को कई किस्से सुनाते हैं. उन्होंने हाल ही में बताया था कि उन्होंने कई बार बर्तन साफ किए हैं. बिग बी ने शो में बताया था कि कई बार बर्तन साफ ​​किया है, किचन का चिलमची धोया है, बेसिन साफ ​​किया. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत में नजर आए थे. अब वह दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके बाद वह रजनीकांत के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.


ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप फाइनल को लेकर दुविधा में हैं Amitabh Bachchan, पोस्ट में लिखा- 'जाऊं की ना जाऊं', फैंस ने दी सलाह, बोले- 'पनौती हो तो....'