KBC 15: बदलेगी लाइफ लाइन, बदलेगा अमिताभ बच्चन का लुक...जानें इस बार KBC 15 में क्या होगा नया
KBC 15: : अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 का प्रीमियर 14 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा. चलिए जानते हैं शो में इस बार क्या कुछ नया होगा.
Kaun Banega Crorepati 15 Season: अमिताभ बच्चन 14 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति 15 में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बार सीजन में बहुत कुछ है और कई नए बदलाव हैं. इनमें उनके लुक से लेकर सेट का नया डिज़ाइन और भी बहुत कुछ शामिल है.
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जाने वाले रिएलिटी शो केबीसी के सीजन 15 का प्रीमियर 14 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा. चलिए जानते हैं कि इस बार शो में फैंस को क्या कुछ नया देखने को मिलेगा.
इस बार के सीजन में कंटेस्टेंट को मिलेगी नई लाइफलाइन
केबीसी निर्माताओं ने फैंस के लिए सेट को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए नया रूप देने का फैसला किया. फैंस इस बार सेट में एक बदलाव देखेंगे जो 'एक्स' के रूप में है. केबीसी का सेट आपको एकदम नया फ्रेश नजर आएगा.
दिलचस्प बात यह है कि इस बार शो में एक नई लाइफलाइन होगी, हालांकि यह देखना बाकी है कि क्या यह पुरानी लाइफलाइन की जगह लेगी या पिछली लाइफलाइन के अलावा होगी. बिग बी द्वारा 'डुगडुगी जी' कहे जाने वाले टाइमर को भी बदला जाएगा.
View this post on Instagram
बॉलीवुड मेगास्टार ने प्रोमो में #NewBeginnings का ऐलान किया और कहा, "5 जीबी स्पीड से अपग्रेड होकर के नए अप्रोच के साथ, इस नए दौर में आप सभी का बहुत स्वागत है... पोस्ट में लिखा गया है, “ज्ञानदार, धनदार और शानदार तरीके से कौन बनेगा करोड़पति आ रहा है आपसे मिलने एक नए रूप में (कौन बनेगा करोड़पति एक नए अवतार में)!”
बिग बी भी इस बार अलग लुक में आएंगे नजर
इस सीजन के लुक में बदलाव को लेकर अमिताभ बच्चन की स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने कहा कि “कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीज़न के लिए, मेरे बोर्ड में लुक को ‘नया’ और ‘फ्रेश’ रखने पर जोर दिया गया है.
प्रिया पाटिल ने बताया कि क्लासिक लुक बरकरार रखते हुए हम एक कदम आगे बढ़े हैं और इसमें नए एलिमेंट्स जोड़े हैं. आगे उन्होनें कहा कि हमने अमिताभ सर को अलग लुक देने के लिए क्लासिक जोधपुरी पर शॉल भी शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: KBC 15: ये हैं अब तक के सबसे ज्यादा रकम जीतने वाले खिलाड़ी, कैंसर मरीज से लेकर मजदूर तक ने KBC में कमाए करोड़ों