Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' काफी सुर्खियों में चल रहा है. इस सीजन को अपना पहला करोड़पति मिल चुका है. शो में अभी तक दो ही कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ का आकंड़ा पार किया है. हाल ही के एपिसोड में मधुरिमा हॉटसीट पर बैठीं. 

 

25 लाख के इस सवाल पर कन्फ्यूज हुईं कंटेस्टेंट मधुरिमा


केबीसी 15 में मधुरिमा का गेम में आगे बढ़ते हुए 25 लाख के सवाल पर पहुंची, लेकिन इस सवाल का वह जवाब नहीं दे पाईं जिस वजह से अपने साथ 3 लाख 20 हजार की रकम ही लेकर जा पाईं. तीन लाख बीस हजार की रकम के लिए बिग बी ने उनसे सवाल पूछा, 'नमोह 108 को CSIR ने बनाया था तो ये किस फूल की नई किस्म है?' इस पर कंटेस्टेंट ने जवाब में कहा- कमल. ऐसे में मधुरिमा  3 लाख 20 हजार की रकम जीत जाती हैं. 


 




इसके बाद वह 6 लाख 40 हजार के पड़ाव को भी पार कर लेती हैं. आगे मधुरिमा से अमिताभ बच्चन 25 लाख रुपये के लिए सवाल करते हैं. जानिए क्या था 25 लाख रुपये का सवाल-


किस संगीतकार जोड़ी के अंतिम नाम में रघुवंशी और पांचाल है?


1- कल्याण जी और आनंद जी


2- लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल


3- शंकर और जयकिशन


4- आनंद और मिलिंद


इस सवाल को सुनकर मधुरिमा कन्फ्यूज हो गईं. इसके लिए उन्होंने लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया, इसके बावजूद वह हार गईं. मधुरिमा से जब बिग बी पूछते हैं कि वह इस अमाउंट का क्या करेंगी तो उन्होंने जवाब दिया कि वह घर को बनाने में इसका इस्तेमाल करेंगी. 


25 लाख के इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन 3 है यानी शंकर और जयकिशन. 


 


यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: Shivangi Joshi से लेकर Manisha Rani तक, सेलेब्स ऐसे कर रहें गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट