Kaun Banega Crorepati 15 Contestant: 17 अगस्त को आए कौन बनेगा करोड़पति 15 के शो में हॉटसीट पर एक ऐसे कंटेस्टेंट आए, जिसकी कहानी सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया. भोपाल के बैंक अफसर राहुल नेमा एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उनके 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं. राहुल की स्टोरी सुनकर बिग बी भी काफी भावुक हो गए.




हाइट 3 फीट से कम... शरीर में 360 फ्रैक्चर! फिर भी नहीं टूटी हिम्मत


राहुल का हौसला देख अमिताभ बच्चन भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. राहुल कुमार नेमा एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनके अब तक 360 फ्रैक्टर हो चुके हैं. स्थिति ऐसी है कि जरा सा भी जोर पड़ते ही हड्डी टूट जाती है. लेकिन उनका हौसला बुलंद रहता है और उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है. गुरुवार रात 9 बजे से शुरू हुए शो में राहुल ने 10 प्रश्नों के जवाब देकर दूसरा पड़ाव भी पार कर लिया. अब तक वे 3 लाख 20 हजार रुपए जीत चुके हैं.


 






गेम में समय खत्म होने से राहुल आगे नहीं खेल पाए. इसीलिए आगे का खेल वह आज यानी शुक्रवार को खेलेंगे. प्रोमो में दिखाया गया है कि राहुल से एक करोड़ रुपए का सवाल पूछा जा रहा है. आज देखने में आएगा कि राहुल करोड़पति बनकर घर जाएंगे या फिर उनका गेम यही ओवर हो जाएगा. ये तो शुक्रवार को होने वाले शो में ही सामने आएगा. 


क्या KBC से आज करोड़पति बनकर जाएंगे राहुल नेमा


बता दें कि राहुल एक सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं. उनकी हाइट 3 फीट से भी कम है. सोनी टीवी पर शो का प्रोमो भी दिखाया जा रहा है. शो में आए राहुल ने अपनी स्टोरी बताते हुए कहा कि 20 हजार में से हर एक व्यक्ति को यह बीमारी हो जाती है. उन्होंने बताया कि सोत समय भी उनको फ्रैक्चर हो सकता है. जब भी उनके साथ ऐसा होता है तो उन्हें एक्स-रे करवाकर प्लास्टर करवाना पड़ता है. बिग बी के साथ-साथ शो में दर्शक भी राहुल के हौसले को देखकर तारीफ करते हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  TMKOC: आज जेठालाल का बबीता जी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का सपना होगा पूरा? लेटेस्ट एपिसोड में दिखेगा ये दिलचस्प ट्विस्ट